महामृत्युंजय मन्त्र का है विशेष महत्व

maha mrityunjay mantra, महामृत्युंजय मन्त्र, मन्त्र का महत्व,
"ऊॅ त्रयम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम।
उव्र्वारुकमिव बन्धना मृत्योर्मुक्षीय मामृताम।।"
जन्मकुण्डली में सूर्यादि ग्रहों के द्वारा किसी प्रकार की अनिष्ट की आशंका हो या मारकेश आदि लगने पर, किसी भी प्रकार की भयंकर बीमारी से आक्रान्त होने पर, अपने भाई-बन्धुओं तथा इष्ट-मित्रों पर किसी भी प्रकार का संकट आने वाला हो।

देश-विदेश जाने या किसी प्राकर से वियोग होने पर, स्वदेश, राज्य व धन सम्पत्ति विनष्ट होने की स्थिति में, अकाल मृत्यु की शान्ति एंव अपने उपर किसी तरह की मिथ्या दोषारोपण लगने पर, उद्विग्न चित्त एंव धार्मिक कार्यों से मन विचलित होने पर महामृत्युंजय मन्त्र का जप स्त्रोत पाठ, भगवान शंकर की आराधना करें। यदि स्वयं न कर सके तो किसी पंडित द्वारा कराना चाहिए। इससे सद्बुद्धि, मन:शान्ति, रोग मुक्ति एंव सर्वथा सुख सौभाग्य की प्राप्ति होती है।

महामृत्युंजय के अनुष्ठान एंव लद्यु रूद्र, महारूद्र तथा सामान्य रूद्राअभिषेक प्राय: होते ही रहते हैं, लेकिन विशेष कामनाओं के लिए शिर्वाचन का अपना अलग विशेष महत्व होता है। महारूद्र सदाशिव को प्रसन्न करने व अपनी सर्वकामना सिद्धि के लिए यहां पर पार्थिव पूजा का विधान है, जिसमें मिट्टी के शिर्वाचन पुत्र प्राप्ति के लिए, श्याली चावल के शिर्वाचन व अखण्ड दीपदान की तपस्या होती है।

शत्रुनाश व व्याधिनाश के लिए नमक के शिर्वाचन, रोग नाश के लिए गाय के गोबर के शिर्वाचन, दस विधि लक्ष्मी प्राप्ति के लिए मक्खन के शिर्वाचन अन्य कई प्रकार के शिवलिंग बनाकर उनमें प्राण-प्रतिष्ठा कर विधि-विधान द्वारा विशेष पुराणोक्म व वेदोक्त विधि से पूज्य होती रहती है।


इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Spiritual 3174011491083062440
item