स्मार्ट सिटी चैलेंज के विजेताओं को प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई
https://khabarrn1.blogspot.com/2016/01/pm-modi-congratulates-the-winners-of-the-smart-city-challenge.html
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्मार्ट सिटी चैलेंज के विजेताओं को बधाई दी है। स्मार्ट सिटी परियोजना के पहले चरण में बुनियादी ढांचे के विकास के लिए बीस शहरों को चुना गया है, जिनमे महाराष्ट्र के तीन शहरों, मध्य प्रदेश के तीन शहरों, राजस्थान के दो शहरों, गुजरात के दो शहरों को जगह हासिल करने में कामयाबी हाथ लगी है। इसके अलावा आंध्र प्रदेश से दो शहर, उड़ीसा से एक शहर, तमिलनाडु से दो शहर, कर्नाटक से एक शहर, केरल से एक शहर और असम से एक शहर जगह बनाने में कामयाब रहे।
हली लिस्ट में भुवनेश्वर को मेरिट में पहला स्थान मिला है। नई दिल्ली नगर पालिका परिषद को 12वां स्थान मिला है। हालांकि उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड व उत्तराखंड के किसी भी शहर को इस सूची में जगह नहीं मिली है।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया कि स्मार्ट सिटी चैलेंज के विजेताओं को मेरी बधाई। मैं इन शहरों को बहुत शुभकामनाएं देता हूं, क्योंकि इन्होंने कार्यान्वयन और शहरी भारत के बदलाव के साथ प्रगति की है। मैं उन सभी लोगों को धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने स्मार्ट सिटी चैलेंज के विजेताओं का फैसला कराने में विभिन्न मंचों पर हुए व्यापक विचार-विमर्श में भाग लिया है।
हली लिस्ट में भुवनेश्वर को मेरिट में पहला स्थान मिला है। नई दिल्ली नगर पालिका परिषद को 12वां स्थान मिला है। हालांकि उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड व उत्तराखंड के किसी भी शहर को इस सूची में जगह नहीं मिली है।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया कि स्मार्ट सिटी चैलेंज के विजेताओं को मेरी बधाई। मैं इन शहरों को बहुत शुभकामनाएं देता हूं, क्योंकि इन्होंने कार्यान्वयन और शहरी भारत के बदलाव के साथ प्रगति की है। मैं उन सभी लोगों को धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने स्मार्ट सिटी चैलेंज के विजेताओं का फैसला कराने में विभिन्न मंचों पर हुए व्यापक विचार-विमर्श में भाग लिया है।
Congrats to winners of #SmartCityChallenge. I wish the cities the very best as they move forward with implementation & transform urban India
— Narendra Modi (@narendramodi) January 28, 2016
I thank all those who took part in the comprehensive deliberations on various forums to decide winners of #SmartCityChallenge. @IndiaCities
— Narendra Modi (@narendramodi) January 28, 2016