'राजस्थान के उद्योग मंत्री की बेटी से दिल्ली के अफसरों ने मांगी एक लाख की घूस'

Gajendra Singh Khinwsar, Rajasthan Industry Minister, Resurgent Rajasthan partnership Summit 2015, Resurgent Rajasthan Summit 2015, गजेंद्र सिंह खींवसर, राजस्थान सरकार, उद्योग मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर, रिसर्जेंट राजस्थान पार्टनरशिप समिट
जयपुर। किसी का कोई अटका हुआ काम कराने की एवज में अधिकारियों द्वारा किसी आमजन से घूस मांगे जाने की ख़बरें आपने अक्सर देखी-पढ़ी होंगी, लेकिन जब किसी सरकार में मंत्री के घर वालों से ही घूस मांगी जाए तो इसे आप क्या कहेंगे।

जाहिर तौर पर यही कि, जब मंत्रियों का ही ये हाल है तो फिर ऐसे में आमजन की तो बिसात ही क्या। दरअसल, राजस्थान सरकार में उद्योग मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर की बेटी के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ, जिसका खुलासा खुद गजेंद्र सिंह खींवसर ने आज मीडिया से बातचीत के दौरान किया।

दरअसल, शुक्रवार को रिसर्जेंट राजस्थान पार्टनरशिप समिट के समापन के बाद आयोजित प्रेस-कॉन्फ्रेंस में मीडिया से बात कर रहे गजेंद्र सिंह खींवसर से भ्रष्टाचार की समस्या के कारण निवेशकों के हतोत्साहित होने और दिल्ली की तर्ज पर भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम चलाए जाने को लेकर पूछे गए एक सवाल पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उन्होंने यह किस्सा बयां किया, जिसमे उनकी बेटी से रिश्वत मांगे जाने की बात सामने आई।

खींवसर ने केजरीवाल के भ्रष्टाचार मुक्त शासन के दावों पर सवाल उठाते हुए कहा कि दिल्ली में उनकी बेटी के फ्लैट ट्रांसफर और रजिस्ट्री के ऐवज में डीडीए के अफसरों ने एक बार 50 हजार और फिर एक लाख रुपए की रिश्वत मांगी।

खींवसर ने कहा, यह मेरे सामने की बात है, आॅफिस में हंसकर बात करते हैं और साइड में ले जाकर रिश्वत मांगते हैं। मैंने कारण पूछा कि वहां हंसकर बात कर रहे हो और यहां यह कह रहे हो, तो अफसर बोला कि वहां कैमरे लगे हैं।

भ्रष्टाचार को लेकर खींवसर ने कहा कि भ्रष्टाचार के लिए जनता भी कम जिम्मेदार नहीं है। भ्रष्टाचार कहां नहीं है, इसके लिए हम सब जिम्मेदार है। भ्रष्टाचार तब बढता है जब हमसे कोई रिश्वत मांगता है और हम अपना काम निकलवाने के लालच में उन्हें रिश्वत दे देते हैं।

रिसर्जेंट राजस्थान समिट में साइन किए गए 3.3 लाख करोड़ रुपए के एमओयू के कारगर सिद्ध होने के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में खींवसर ने स्वीकार किया कि रिसर्जेंट राजस्थान में हुए साइन किए गए 3.3 लाख करोड़ के एमओयू में से करीब आधा ही निवेश प्रदेश में आ पाएगा।

लेकिन उन्होंने कहा कि यह आधा निवेश भी प्रदेश की तकदीर बदलने में कारगर साबित होगा। उन्होंने कहा कि इस मामले में गुजरात सबसे आगे है, जिसके एमओयू का 40 फीसदी ही निवेश आता है और हमारी कोशिश है कि समिट में साइन किए गई एमओयू का कम से कम 50 फीसदी निवेश तो राजस्थान में जरूर आए।

उन्होंने कहा कि निवेश को लेकर प्रदेशों में गलाकाट प्रतिस्पर्धा है, हमसे एमओयू कर चुके कई निवेशकों को दूसरे प्रदेशों ने लुभावने आॅफर दिए और कई निवेशकों को छीन लिया गया। इनमे से एक माइक्रोमैक्स मोबाइल भी है, जिसे लगभग आंध्रप्रदेश ले जा ही चुका था।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

ऑडियो वायरल में फंसे MLA ने कहा गुस्से में फिसल गई थी जुबान

जयपुर। राजस्थान के बूंदी से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक अशोक डोगरा द्वारा बिजली विभाग के एक इंजीनियर के साथ की गई बातचीत के दौरान इस्तेमाल की गई असभ्य भाषा वाले ऑडियो के वायरल होने के...

राजस्थान : गणतंत्र दिवस पर तिरंगे में लगाई आग, पांच गिरफ्तार

demo pic जयपुर। देशभर में कल 26 जनवरी को एक ओर जहां 67वें  गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में समारोह मनाया जा रहा था, वहीं दूसरी ओर कुछ असामाजिक तत्वों ने राष्ट्रीय ध्वज को आग के हवाले कर दिया। माम...

कूह स्पोट्र्स ने तलाशे जयपुर के प्रतिभाशाली युवा क्रिकेटर

जयपुर। कूह स्पोट्र्स जयपुर सुपर लीग अंडर 16 एडिशन पावर्ड बाय अशोक लीलैंड और राजेश मोटर्स के फिनाले में जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला। कूह स्पोट्र्स की पहल जेएसएल का फिनाले आज जयपुर के सिरसी स्थित स...

Watch in VideoComments

Watch in Video

.
News
Related Videos
Health & Fitness
06:00
Yoga For Kidney Health _ Yoga postures for Kidney Health _ Yoga For Kidneys _ @VENTUNO YOGA
Yoga For Kidney Health _ Yoga postures for Kidney Health _ Yoga For Kidneys _ @VENTUNO YOGA
Health & Fitness
04:43
8 Best Yoga Poses for Fibromyalgia
8 Best Yoga Poses for Fibromyalgia
Health & Fitness
07:19
5 Yoga Poses to relieve heartburn | Yoga for acidity
5 Yoga Poses to relieve heartburn | Yoga for acidity
Health & Fitness
03:05
5 Yoga poses to work on your Shoulders | Asanas To Deal with Shoulder Pain | Basic Yoga Sequence
5 Yoga poses to work on your Shoulders | Asanas To Deal with Shoulder Pain | Basic Yoga Sequence

Comments




item