सरस दूध 21 नवम्बर से 2 रूपये प्रति लीटर होगा सस्ता

Saras, Saras milk, अजमेर, जिला दुग्ध सहकारी संघ, रामचन्द्र चौधरी, सरस दूध
अजमेर। जिला दुग्ध सहकारी संघ के अध्यक्ष रामचन्द्र चौधरी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई डेयरी के संचालक मंडल की पहली बैठक में डेयरी के आगामी वर्ष 2016-17 के लिए 563 करोड़ रूपये के बजट का अनुमोदन किया गया। डेयरी का चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 का बजट 530 करोड़ रूपये का है।

डेयरी अध्यक्ष रामचन्द्र चौधरी ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि डेयरी की आगामी 14 नवम्बर को होने वाली आम सभा में आगामी वर्ष के 563 करोड़ रूपये के बजट को पारित किया जाएगा।

चौधरी ने बताया कि अजमेर डेयरी का दूध आगामी 21 नवम्बर से 2 रूपये प्रति लीटर सस्ता हो जाएगा। यह डेयरी उपभोक्ताओं को दीपावली की सौगात होगी।

डेयरी अध्यक्ष के अनुसार वर्ष 2016-17 में अजमेर डेयरी को दूध के विक्रय से 295 करोड़ 51 लाख, घी के विक्रय से 115 करोड़ 73 लाख, दिल्ली में दूध विक्रय से 54 करोड़, पशु आहार के विक्रय से 52 करोड़ 65 लाख, मिल्क पाउडर के विक्रय से 36 करोड़ 30 लाख, डेयरी के अन्य उत्पादों के विक्रय से 7 करोड़ 69 लाख तथा अन्य स्त्रोतों से एक करोड़ 44 लाख रूपये की आय होगी।  आगामी वर्ष में डेयरी अपने दुग्ध उत्पादकों को दूध खरीदने के एवज में  405 करोड़ रूपये का भुगतान करेंगी।

आगामी वर्ष 3431 मैट्रिक टन घी, 2325 मैट्रिक टन मिल्क पाउडर का उत्पादन किया जाएगा।  7.12 करोड़ लीटर दूध की सिटी सप्लाई की जायेगी।  11 करोड़ लीटर दूध संकलित किया जाएगा। डेयरी आगामी वर्ष में  दूध उत्पादकों को औसतन 5.70 रूपये प्रति लीटर की दर से दूध खरीद का भुगतान करेगी। अपे्रल से अक्टूबर तक के 6 माह में 6 रूपये प्रति लीटर तथा शेष 6 माह साढ़े 5 रूपये प्रति लीटर दुग्ध उत्पादकों को देगी।

डेयरी अध्यक्ष ने संचालक मण्डल की बैठक में लिए गये निर्णयों की जानकारी देते हुए बताया कि 16 नई दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों को संघ की सदस्यता दी गई, संघ की वार्षिक आम सभा 14 नवम्बर को प्रातः 11 बजे जवाहर रगंमंच पर होगी और इसी दिन दोपहर एक बजे से आजाद पार्क में  सरस सहकार महाकुम्भ आयोजित होगा जिसमें जिले के 10 हजार से अधिक दुग्ध उत्पादक भाग लेंगे।  नसीराबाद आर्मी स्टेशन में बाहर सरस पार्लर स्थापित किया जाएगा जहां सरस के सभी उत्पाद उपलब्ध होंगे, जिले के सभी 40 हजार दुग्ध उत्पादक सदस्यों का सरस सुरक्षा कवच बीमा योजना के तहत बीमा कराया जाएगा।

नव निर्वाचित संचालक मण्डल की रामचन्द चौधरी की अध्यक्षता में सम्पन्न बैठक में संचालक मण्डल के सदस्य छोगालाल चौधरी, दिनेश सिंह, लालूराम जाट, कैलाश चन्द शर्मा, रामपाल गुर्जर, हरीराम धायल, रिद्धकरण जाट, लाल चन्द गुर्जर, नन्दाराम जाट, रामकन्या जाट एवं गीता चौधरी के अतिरिक्त राज्य सरकार द्वारा मनोनित सदस्य शकील अहमद अतिरिक्त रजिस्ट्रार, आर.सी.डी.एफ. जयपुर के प्रतिनिधि हंसलाल तथा अजमेर डेयरी के प्रबन्ध संचालक गुलाब भाटिया मौजूद थे।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 3422608868441657526
item