दो दिवसीय निशुल्क चिकित्सा शिविर का समापन्न
https://khabarrn1.blogspot.com/2015/10/blog-post_81.html
अजमेर। उंमग एवं परोपकारी औषधालय पुष्कर के संयुक्त तत्वाधान में चल रहे दो दिवसीय निशुल्क चिकित्सा शिविर का आज समापन्न हुआ। कुल 410 मरीजो ने शिविर का लाभ उठाया।
क्लब सचिव आभा गांधी ने बताया कि पुरानी मंडी स्थित सोलथम्बा में चले इस शिविर में नेख् चिकित्सा आयुर्वेद चिकित्सा के साथ साथ उदर रोग स्त्रीरोग वातरोग सहित सभी रोगो की सम्पूर्ण चिकित्सा परिक्षण एवं दवा वितरण निशुल्क किया गया। वैधराज भवरलाल शास्त्री अखिलानन्द दीक्षित रेखा पारिक शान्तकुमार शर्मा ने सभी रोगीयों का परीक्षण किया। शिविर में सीनियर सिटीजन सोसायटी गु्रप 16 के भागवत जैन के नेतृत्व में सदस्यो ने सेवाए दी। नेत्र चिकित्सक डां. राकेष पोरवाल एवं उनके सहयोगियो ने अंगो की जांच कर दवाईया दी। 6 चयनित मरीजो के ओपरेशन ज.ला.ने अस्पताल में किये जायेगे।
इस कार्य में परोपकारी औषधालय के ट्रस्टी श्याम सुन्दर फतेहपुरीया एवं नटवरलाल फतेहपुरिया का सहयोग रहा। इस अवसर पर लायन महेन्द जैन मिततल राजेन्द्र गांधी अनिल गर्ग नरेष ऐरन रितेश गर्ग कमल गगंवाल सुरेन्द्र मिततल ललिता फतेहपुरिया सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
शरद पुर्णिमा पर औषधीय खीर का वितरण
लायन्स क्लब अजमेर उंमग एवं परोपकारी ओषधालय पुष्कर के द्वारा 450 मरीजो को ष्वास दमा अस्थमा रोग के लिए खीर का वितरण किया गया।
क्लब सचिव आभा गांधी ने बताया कि पुरानी मंडी स्थित सोलथम्बा में चले इस शिविर में नेख् चिकित्सा आयुर्वेद चिकित्सा के साथ साथ उदर रोग स्त्रीरोग वातरोग सहित सभी रोगो की सम्पूर्ण चिकित्सा परिक्षण एवं दवा वितरण निशुल्क किया गया। वैधराज भवरलाल शास्त्री अखिलानन्द दीक्षित रेखा पारिक शान्तकुमार शर्मा ने सभी रोगीयों का परीक्षण किया। शिविर में सीनियर सिटीजन सोसायटी गु्रप 16 के भागवत जैन के नेतृत्व में सदस्यो ने सेवाए दी। नेत्र चिकित्सक डां. राकेष पोरवाल एवं उनके सहयोगियो ने अंगो की जांच कर दवाईया दी। 6 चयनित मरीजो के ओपरेशन ज.ला.ने अस्पताल में किये जायेगे।
इस कार्य में परोपकारी औषधालय के ट्रस्टी श्याम सुन्दर फतेहपुरीया एवं नटवरलाल फतेहपुरिया का सहयोग रहा। इस अवसर पर लायन महेन्द जैन मिततल राजेन्द्र गांधी अनिल गर्ग नरेष ऐरन रितेश गर्ग कमल गगंवाल सुरेन्द्र मिततल ललिता फतेहपुरिया सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
शरद पुर्णिमा पर औषधीय खीर का वितरण
लायन्स क्लब अजमेर उंमग एवं परोपकारी ओषधालय पुष्कर के द्वारा 450 मरीजो को ष्वास दमा अस्थमा रोग के लिए खीर का वितरण किया गया।