मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने की देवनानी ने सराहना
नई दिल्ली में चल रहे राज्यों के शिक्षा और संस्कृति मंत्रियों की दो दिवसीय बैठक के अंतिम दिन प्रो. देवनानी ने बताया कि राजस्थान में मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे के मार्गदर्शन में 5 हजार से अधिक विद्यालयों के क्रमोन्नयन, नैतिक शिक्षा और बालक-बालिकाओं के लिए पृथक-पृथक शत-प्रतिशत शौचालय का कार्य तेजी से किया गया है। इस पर बैठक में शिक्षा क्षेत्र में हुए इन प्रयासों को महत्वपूर्ण व अनुकरणीय बताया गया।
शिक्षा राज्य मंत्री ने बैठक में राजस्थान में बालिकाओं की शिक्षा के लिए किए गए प्रयासों के लिए पृथक से विशेष प्रस्तुतिकरण दिया। इसमें बताया गया कि राज्य में बालिकाओं को गार्गी पुरस्कार दिए जाने के साथ ही चिकित्सा एंव स्वास्थ्य सेवाओं के सहयोग से नैपकिन वितरण की भी पहल की गई है।
देवनानी ने जब राजस्थान में बालिकाओं को शिक्षा प्रोत्साहन के लिए साईकिल वितरण, पंचायत एवं उपखंड स्तर पर कक्षा एक से 12 वीं तक के आदर्ष विद्यालय स्थापित करने की पहल करने, शिक्षको के रिक्त पद भरने और भारतीय संस्कृति और नैतिक मूल्यों के लिए पाठ्यक्रम में किए जा रहे बदलावों तथा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए षिक्षा संवाद जैसे कदमों की जानकारी दी तो सभी ने इनकी सराहना की।
देवनानी ने बाद में केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी को अजमेर जिले में पुष्कर के विकास के लिए उनके आग्रह पर केन्द्रीय स्तर पर मदद के लिए धन्यवाद भी दिया। उन्होंने सिंधु दर्शन यात्रा पर जाने वाले यात्रियों के लिए सुविधाओं लिए भी केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्री से आग्रह किया। इसके अलावा अजमेर में सिंधु पीठ के लिए भी उन्होंने ईरानी के प्रति आभार व्यक्त किया।