ससुराल में नहीं था शौचालय तो तोड़ दिया लड़की ने रिश्ता

toilet, shochalay, Swachch Bharat, Lacknow, Kanpur, neha, शोचालय, कानपुर, स्वच्छता अभियान, उत्तर प्रदेश, लखनऊ
कानपुर। देश में चल रहे स्वच्छता अभियान को लेकर एक ओर जहां हर घर में शोचालय की मुहीम चलाई जा रही है, जिसके चलते आज कई गांवों में लगभग हर घर में शोचालय बनने लगे हैं। वहीं दूसरी ओर, जिस घर में शोचालय नहीं है, उन्हें एक प्रकार से शर्मिन्दगी का अहसास हमेशा सताने लगा है। इसका जीता—जागता उदाहरण देखने को मिला उत्तर प्रदेश के कानपुर में, जहां एक युवती ने अपने होने वाले ससुराल में शोचालय नहीं होने के कारण शादी से मना कर दिया।

जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश में लखनऊ की नेहा की जिस लड़के के साथ शादी तय हुई थी, उसके घर में शौचालय नहीं होने की जब उसे बात पता चली तो उसने शादी से इनकार कर दिया। इसके बाद मामला थाने तक पहुंच गया, लेकिन नेहा ने एक बार जो कदम बढ़ाया तो पीछे का नाम भी नहीं लिया।

मामला कानपुर के बर्रा थाना इलाके का है, जहां नेहा की शादी गुजैनी इलाके के एक युवक से होने वाली थी। शादी तय होते समय युवक के घर में शौचालय नहीं था, जिस पर युवक के परिवार ने शादी से पहले शौचालय बना लेने का वादा कर दिया था, लेकिन तय वक्त पर शौचालय नहीं बना, तो युवती ने शादी करने से इंकार कर दिया।

इसके बाद जब नेहा की शादी को लेकर उसके घरवालों की परेयाानी बढ़ गई तो नेहा की इसी बहादुरी की कद्र हुई और तत्काल एक दूसरे युवक ने उसका हाथ थाम लिया। आज वह युवक नेहा के साथ सात फेरे लेगा और दोनों सात जन्मों के बंधन में बंध जाएंगे।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

India 3657875425018707571
item