विधायकों के तीन दिवसीय नव विधायक प्रशिक्षण वर्ग का उद्घाटन
नव विधायक प्रशिक्षण वर्ग के उद्घाटन के अवसर पर मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने नव विधायकों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी पार्टी अनुशासन वाली पार्टी है और पार्टी के कारण ही हम चुनावों में जीतते हैं, पार्टी का वर्चस्व होता है इसलिए निश्चित रूप से ऐसी कार्यशालाऐं बढ़-चढ़कर होनी चाहिए। भाजपा का संगठन एक अद्भूत संगठन है, जिसमें संगठनात्मक ढाँचा महत्वपूर्ण है, जो काँग्रेस के पास नही है। आज प्रशिक्षण वर्ग में हम जो सीख रहे हैं, निश्चित रूप से इसके अच्छे परिणाम आयेंगे।
उन्होंने कहा कि हमें यह ध्यान रखना चाहिए कि पार्टी प्रथम होती है। हम राजस्थान में जीते है और हमें जनता की सेवा करनी चाहिए। सरकार काफी अच्छे-अच्छे काम कर रही है। सरकार की उपलब्ध्यिों को टिप्स पर रखना चाहिए। जनता में इन उपलब्धियों के बारे में बताना भी चाहिए।
उन्होंने कहा कि मैं अपने अनुभवों से यह कहती हूँ कि भामाशाह योजना जब पूरी हो जायेगी तब राजस्थान एक नई दिशा में बढ़ेगा, नई-नई योजनाऐं चाहे वो आरोग्य राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना, ई-हैल्थकार्ड, अन्न पूर्णा भण्डार, राजस्थान पोर्टल, सरकार आपके द्वार, न्याय आपके द्वार ऐसी कई योजनाऐं है जोनिश्चित रूप से राजस्थान की जनता के लिए लाभकारी होगी। हम सभी लोगों को कमर कसनी पड़ेगी, जनता की समस्याओं को दूर करना पड़ेगा तभी नया राजस्थान बनेगा।
नवम्बर माह में होने वाले रिसर्जेन्ट राजस्थान को लेकर उन्होंने कहा कि रिसर्जेन्ट राजस्थान से निश्चित रूप से प्रदेश में निवेश बढ़ेगा, ज्यादा से ज्यादा निवेश आयेगा तो राजस्थान में आने वाली कई पीढ़ियों तक किसी प्रकार की कोई समस्या नही रहेगी। जिस से राजस्थान प्रदेश प्रगति के नये आयामों को छू सकेगा।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी ने उद्घाटन सत्र में नव विधायकों को कहा कि इस कार्यशाला में आप और हम विचार-विमर्श करने के लिए बैठे हैं। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम आपकी कार्यकुशलता बढ़ायेगा। इस प्रशिक्षण शिविर को मैं ऐतिहासिक मानता हूँ। हमारे विधायक प्रबोधिनी के माध्यम से नई नीति का निर्माण करने में अहम भूमिका निर्वाह करेंगे। ऐसे अभ्यास वर्ग से कार्य-कुशलता में वृद्धि होगी तथा कई विशेषज्ञ सत्रों में कौशलता प्राप्त होगी।