जयपुर। प्रदेश के 129 नगर निकायों के चुनाव प्रक्रिया में आज हुए मतदान में लोगों का खासा उत्साह दिखाई दिया, मतदान शुरु होने के कुछ देर बाद से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें लगी नजर आने लगी।
हालांकि कई जगहों पर सुबह के समय बारिश की वजह से मतदान प्रतिशत में कुछ कमी दिखाई दी, लेकिन बारिश की फुहारों के बीच भी लोगों को मतदान केन्द्रों की ओर जाते हुए देखा गया, जिससे कुछ समय बाद मतदान प्रतिशत के आंकड़े में बढ़ोतरी नजर आने लगी।
कुछ जगहों पर छिटपुट घटानाओं को छोड़कर शांतीपूर्ण तरीके से मतदान प्रक्रिया संपन्न हुई। वहीं दूसरी ओर करौली में भाजपा प्रत्याशी राजाराम पर हमला किए जाने एवं उनका अपहरण का प्रयास किए जाने की भी खबर भी सुर्खियों में रही है।
जयपुर जिले में चौमूं, चाकसू, बगरू, कोटपूतली, शाहपुरा, विराटनगर, जोबनेर, सांभरलेक, फुलेरा, किशनगढ़-रेनवाल नगर पालिका एवं बस्सी ग्राम पंचायत के लिए चुनाव हो रहे हैं। जयपुर जिले की दस नगर पालिकाओं के लिए कुल 253 मतदान केंद्र बनाए गए, जहाँ मतदान के प्रति लोगों का उत्साह दिखाई दिया।
बिजली बनी बैरन
देवगढ़ के वार्ड नंबर एक में बिजली गुल होने की वजह से ईवीएम बंद हो जाने तथा कमरों में अँधेरा हो जाने की वजह से मतदान केन्द्र पर मतदान की गति पर रोक लग गई और वोटिंग की प्रक्रिया बाधित हो गई। हालांकि कुछ देर बाद अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मतदान केन्द्रों पर उजाले की वैकल्पिक व्यवस्था कर मतदान को सुचारू करवाया।
चरम पर उत्साह
आदिवासी क्षेत्र डूंगरपुर में नगर निकाय चुनावों को लेकर मतदाताओं का उत्साह चरम रहा। सुबह 7 बजे से ही डूंगरपुर और सागवाड़ा में शांतिपूर्ण मतदान प्रक्रिया संपन्न हुई। धीमी शुरुआत के बाद जैसे-जैसे समय बढ़ता गया, वैसे-वैसे मतदान प्रक्रिया भी रफ़्तार पकड़ती रही। डूंगरपुर और सागवाड़ा से कुल 120 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं। इन सभी के भाग्य का फैसला 55 हजार मतदाताओं के हाथ में है। वहीं सुरक्षा व्यवस्थाओं की बात करें तो चुनावों को लेकर सुरक्षा के माकूल इंतजाम किए गए थे।
ईवीएम में खराबी से रूका मतदान
प्रदेशभर के 129 निकायों में होने वाले आम चुनाव के तहत आज हुए मतदान के दौरान कुछ जगहों पर ईवीएम में खराबी होने की भी खबरें आई, जहां ईवीएम में खराबी हो जाने के कारण कुछ देर के लिए मतदान प्रक्रिया रूक गई। अजमेर में एक जगह मतदान के दौरान कुछ देर के लिए ईवीएम मशीन में खराबी के कारण रुक गया। हालांकि ईवीएम में खराबी की सूचना पर मतदान अधिकारियों ने तुरंत ईवीएम को देखा और खराबी को दूर कर मतदान को सुचारू करवाया, जिसके आधे घंटे बाद फिर शुरू हो पाया।