...तो 'अफोर्डेबल' नहीं रहेंगे अफोर्डेबल फ्लैट्स

Affordable Housing, Affordable Housing Policy, Affordable Flats, अफोर्डेबल फ्लैट्स, अफोर्डेबल हाउसिंग पॉलिसी
जयपुर। राजधानी जयपुर में रहने वाले शहरी गरीबों के लिए बनाई गई अफोर्डेबल हाउसिंग पॉलिसी में जल्द ही बदलाव किया जा सकता है, जिससे शायद अफोर्डेबल लैट्स अब अफोर्डेबल नहीं रहेंगे और फ्लैट्स की दरें बढ़ाए जाने के बाद फ्लैट्स लेना महंगा हो सकता है।

जानकारी के अनुसार सरकार ने 2011 की 850 रुपए प्रति वर्गफुट की दरों को बढ़ाकर 1200 रुपए प्रति वर्गफुट तक कर दिया है। इस हिसाब से गरीब को एक फ्लैट लेने के लिए 350 रुपए प्रति वर्गफुट का ज्यादा भुगतान करना पड़ेगा।

जानकारी के मुताबिक पूर्ववर्ती गहलोत सरकार के समय बनी अफोर्डेबल हाउसिंग पॉलिसी में वर्तमान भाजपा सरकार ने बदलाव करने की तैयारी कर ली है। ड्राफ्ट पॉलिसी के तहत विकासकर्ताओं पर लोर एरिया रेशो (एफएआर) के हिसाब से ज्यादा लैट बनाने और बीएसयूपी शैल्टर फंड में पैसा देने की भी बाध्यता डाली गई है।

ड्राफ्ट के अनुसार प्रोजेक्ट अनुमोदन के बाद विकासकर्ता या संबंधित एजेंसी को 60 दिन के अंदर आवासों के लिए आवेदन मांगने होंगे। यूडीएच ने ड्राफ्ट बनाकर प्रस्ताव को मंजूरी के लिए केबिनेट को भेजा है। नए प्रस्तावित ड्राफ्ट के मुताबिक 5 हजार वर्गमीटर से छोटे भूखण्ड वालों को 100 रुपए प्रतिवर्ग फीट की दर निकायों को शुल्क देना होगा। यह शुल्क बीएसयूपी शैल्टर फंड में जाएगा।

वर्तमान में 5 हजार वर्गमीटर से छोटे भूखंड वालों पर यह शुल्क लागू नहीं है। स्वतंत्र आवास वाली योजना में 2 हैक्टेयर जमीन से कम पर योजना लाने पर विकासकर्ता को कुल बेचने योग्य जमीन की 10 प्रतिशत जमीन के मूल्य के बराबर राशि आरक्षित दर से देनी होगी।

बनाने होंगे ज्यादा फ्लैट्स :

वर्तमान में पॉलिसी के प्रावधान के अनुसार 5 हजार वर्गमीटर या उससे बड़े भूखण्ड पर आवासीय फ्लैट्स बनाने पर विकासकर्ता को कुल एफएआर के 5 प्रतिशत एफएआर के बराबर ईडब्ल्यूएस व एलआईजी के फ्लैट्स बनाकर देने होते हैं। संशोधित ड्राफ्ट में यह प्रतिशत 5 से बढ़ाकर 7.5 प्रतिशत किया है। इस हिसाब से विकासकर्ता को 100 फ्लैट्स के बदले गरीबों को सात से ज्यादा फ्लैट्स बनाकर देने होंगे।


इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

अपने शहर की सरकार चुनने में दिखा लोगों का उत्साह

जयपुर। प्रदेश के 129 नगर निकायों के चुनाव प्रक्रिया में आज हुए मतदान में लोगों का खासा उत्साह दिखाई दिया, मतदान शुरु होने के कुछ देर बाद से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें लगी नजर आन...

उमंग, उत्साह व हर्षोल्लास से मनाया स्वाधीनता दिवस

अजमेर। जिले के प्रभारी मंत्री एवं शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि स्वाधीनता दिवस पर उन सभी राष्ट्रनायकों को नमन है, जिन्होंने अपना सर्वस्व त्याग कर देश को आजादी दिलाई । इन राष्ट्र नाय...

स्वतंत्रता दिवस समारोह में घुड़सवारी प्रदर्शन के दौरान पुलिसकर्मी घायल

कोटा। कोटा के महाराव उम्मेदसिंह स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय स्वाधीनता दिवस समारोह में घुड़सवारी का प्रदर्शन करने के दौरान एक पुलिसकर्मी संतुलन बिगड़ जाने की वजह से गिरकर घायल हो गया, जिसमे महारा...

Watch in VideoComments

Watch in Video

Related Videos
Health & Fitness
06:00
Yoga For Kidney Health _ Yoga postures for Kidney Health _ Yoga For Kidneys _ @VENTUNO YOGA
Yoga For Kidney Health _ Yoga postures for Kidney Health _ Yoga For Kidneys _ @VENTUNO YOGA
Health & Fitness
04:43
8 Best Yoga Poses for Fibromyalgia
8 Best Yoga Poses for Fibromyalgia
Health & Fitness
07:19
5 Yoga Poses to relieve heartburn | Yoga for acidity
5 Yoga Poses to relieve heartburn | Yoga for acidity
Health & Fitness
03:05
5 Yoga poses to work on your Shoulders | Asanas To Deal with Shoulder Pain | Basic Yoga Sequence
5 Yoga poses to work on your Shoulders | Asanas To Deal with Shoulder Pain | Basic Yoga Sequence

Comments




item