सफाई को लेकर जिला प्रशासन द्वारा कमेटी गठित
अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट शहर हरफूल सिंह यादव ने बताया कि कमेटी में तहसीलदार रामकुमार टाडा, नगर निगम के अधिशाषी अभियंता राजेश शर्मा, सिंचाई विभाग के अधिशाषी अभियंता अमरचन्द, नायब तहसीलदार प्रभु सिंह रावत एवं निगम के स्वास्थ्य अधिकारी सत्यनारायण शर्मा को शामिल किया गया है।
यह कमेटी नियमित रूप से एवं बरसात आने पर नालों की साफ-सफाई के संबंध में निरीक्षण कर अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर को अवगत करायगी। कमेटी सुनिश्चित करेगी कि नालों का पानी ओवरफ्लो होकर निचली बस्तियों व रिहायशी इलाकों में नहीं पहुंचे। यह कमेटी प्रत्येक सोमवार को होने वाली बैठक में साप्ताहिक रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी