राजस्व लोक अदालत 'न्याय आपके द्वार' में सुलझा बाप-बेटे का विवाद
https://khabarrn1.blogspot.com/2015/07/blog-post_95.html
अजमेर। राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे राजस्व लोक अदालत न्याय आपके द्वार कार्यक्रम के तहत पिछले दिनों अरांई के भामोलाव गांव में बाप-बेटे के बीच कई सालों से चला आ रहा भूमि विवाद भी सुलझ गया। इसके साथ ही दोनों में पारीवारिक विवाद भी निस्तारित हो गया।
जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक ने बताया कि भामोलाव के रहने वाले कमरूद्दीन का अपने बड़े पुत्र से कई वर्षों से भूमि विवाद चल रहा था। कमरूद्दीन अपने चार पुत्रों के साथ मिलकर काश्तकारी जमीन बेचना चाहता था, लेकिन उसके बड़े पुत्रा ने अदालत की शरण लेकर पुश्तैनी जमीन के विक्रय पर रोक लगवायी। पिता ने भामोलाव लोक अदालत में आवेदन कर यह विवाद निस्तारित करने का आग्रह किया।
उपखण्ड अधिकारी अशोक कुमार एवं अन्य अधिकारियों ने समझाईश कर मामले का निस्तारण करवाया। पिता कमरूद्दीन ने अपने पांचों पुत्रों को जमीन में समान हिस्सा देने पर सहमति जतायी। पिता-पुत्र के गिले-शिकवे भी मिट गए। वहां उपस्थित ग्रामीणों ने भी इस पर हर्ष जताया।
जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक ने बताया कि भामोलाव के रहने वाले कमरूद्दीन का अपने बड़े पुत्र से कई वर्षों से भूमि विवाद चल रहा था। कमरूद्दीन अपने चार पुत्रों के साथ मिलकर काश्तकारी जमीन बेचना चाहता था, लेकिन उसके बड़े पुत्रा ने अदालत की शरण लेकर पुश्तैनी जमीन के विक्रय पर रोक लगवायी। पिता ने भामोलाव लोक अदालत में आवेदन कर यह विवाद निस्तारित करने का आग्रह किया।
उपखण्ड अधिकारी अशोक कुमार एवं अन्य अधिकारियों ने समझाईश कर मामले का निस्तारण करवाया। पिता कमरूद्दीन ने अपने पांचों पुत्रों को जमीन में समान हिस्सा देने पर सहमति जतायी। पिता-पुत्र के गिले-शिकवे भी मिट गए। वहां उपस्थित ग्रामीणों ने भी इस पर हर्ष जताया।