चार दवाओं के निर्माण एवं बिक्री पर रोक

जयपुर। जांच के दौरान चार दवाओं के अवमानक मिलने पर औषधि नियंत्रण संगठन ने उनके निर्माण व बिक्री पर रोक लगाई है। ड्रग कंट्रोलर सोसायटी के अनुसार निर्माता कंपनी अंबाला सिटी की थेराविन फार्मूलेशन की डाईक्लोफेनिक सोडियम, पैरासिटामॉल, क्रोलफेनीरेमीन मेलेड एंड मैग्निशियम ट्राई सिलिकेट (बैच नंबर डीआर-31, एक्सपायरी डेट दिसंबर -15), हिमाचल प्रदेश की गोपाल लाइफ साइंसेज की एक्लोफेनेक टेबलेट (बैच नंबर जीएलटी २619, एक्सपायरी डेट नवंबर- 15), सोलन (हिमाचल प्रदेश) की एनरोज फार्मा की सिप्रोलोक्सेसिन एचसीएल टेबलेट (बैच नंबर टीए-9012, एक्सपायरी डेट नवंबर-15) एवं नागपुर की जिम लेबोरेट्री की एजीथ्रोमाइसिन टेबलेट आईपी 500 मिलीग्राम (बैच नंबर एफ  833 के 406, एक्सपायरी डेट सितंबर 16) के लिए सभी औषधि नियंत्रण अधिकारियों का स्टॉक जब्त कर मॉनिटरिंग के निर्देश दिए हैं।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Jaipur 3302383564860051786
item