ई-मित्र पर भी ऑनलाइन होगा चरित्र-सत्यापन

जयपुर। चरित्र सत्यापन करवाने के लिए अब आपको एसपी ऑफिस के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे, क्योंकि अब सूचना प्रौघोगिकी और संचार विभाग के निर्देश पर चरित्र सत्यापन, किरायेदार, घरेलू नौकर का सत्यापन संबंधी सेवाओं को ऑनलाइन किया गया है।

इसके तहत अब जयपुर में ई-मित्र के माध्यम से ये सभी सत्यापन किए जा सकेंगे। इसके बाद चरित्र-प्रमाण पत्र भी ई-मित्र से प्राप्त होंगे।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Jaipur 3908219587057355219
item