आईआईएचएमआर में एमबीए फार्मास्युटिकल मैनेजमेंट पाठ्यक्रम के लिए आवेदन शुरू
https://khabarrn1.blogspot.com/2016/05/IIHMR-starts-applying-for-MBA-in-Pharmaceutical-Management-course.html
जयपुर। अग्रणी स्वास्थ्य प्रबंधन शोध संस्थान आईआईएचएमआर विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ फार्मास्युटिकल मैनेजमेंट ने दो साल के पूर्णकालिक एमबीए फार्मास्युटिकल मैनेजमेंट पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं। इस पाठ्यक्रम में कुल 60 विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा।
इस पाठ्यक्रम का उद्देश्य दवा उद्योग के साथ काम करने के लिए योजना और परिचालन प्रबंधन तकनीक में अपेक्षित कौशल के साथ प्रशिक्षित पेशेवर लोगों को तैयार करना है, ताकि वे निदान के साथ प्रबंधन की समस्याओं का हल खोज सकें और आवश्यक परामर्श कौशल भी हासिल कर सकें।
गौरतलब है कि एमबीए फार्मास्युटिकल मैनेजमेंट पाठ्यक्रम आईआईएचएमआर विश्वविद्यालय का एक प्रमुख पाठ्यक्रम है। इस पाठ्यक्रम के माध्यम से सार्वजनिक और निजी क्षेत्रों के लिए और फार्मास्युटिकल तथा अन्य संबंधित क्षेत्रों में दवा प्रबंधन में एक चुनौतीपूर्ण कॅरियर के लिए पेशेवर लोगों को तैयार करने का लक्ष्य तय किया गया है।
इस पाठ्यक्रम को करने के बाद विद्यार्थी दवा प्रबंधन की तकनीक को समझते हैं और दवा उद्योग में मानव संसाधन का बेहतर उपयोग करने की तकनीक में भी प्रशिक्षित होते हैं। साथ ही दवा उद्योग के बारे में उनके दृष्टिकोण का भी विस्तार होता है।
न्यूनतम 3 वर्ष की अवधि वाली मान्यता प्राप्त स्नातक उपाधि (फार्मेसी/ विज्ञान/ बायोटैक्नोलॉजी/ मैनेजमेंट/ मेडिसिन) प्राप्त विद्यार्थी इस पाठ्यक्रम के लिए आवेदन कर सकते हैं। स्नातक उपाधि में न्यूनतम सकल 50 प्रतिशत अंक आवश्यक हैं। साथ ही सीएटी/एमएटी/सीएमएटी/एटीएमए/एक्सएटी/ जीपीएटी या आईआईएचएमआर फार्मा एमएटी स्कोर होना भी आवश्यक है। दो साल के संबद्ध अनुभव वाले प्रत्याशियों को सीएटी/एमएटी/सीएमएटी/एटीएमए/एक्सएटी/ जीपीएटी या आईआईएचएमआर फार्मा एमएटी स्कोर से छूट प्रदान की जाएगी।
स्नातक उपाधि के परिणाम की प्रतीक्षा करने वाले/ 2016 में स्नातक उपाधि के आखिरी वर्ष की परीक्षा देने वाले प्रत्याशी भी आवेदन कर सकते हैं। ऐसे प्रत्याशियों को पाठ्यक्रम शुरू होने के दो महीने के भीतर स्नातक परीक्षा का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।
इस पाठ्यक्रम का उद्देश्य दवा उद्योग के साथ काम करने के लिए योजना और परिचालन प्रबंधन तकनीक में अपेक्षित कौशल के साथ प्रशिक्षित पेशेवर लोगों को तैयार करना है, ताकि वे निदान के साथ प्रबंधन की समस्याओं का हल खोज सकें और आवश्यक परामर्श कौशल भी हासिल कर सकें।
गौरतलब है कि एमबीए फार्मास्युटिकल मैनेजमेंट पाठ्यक्रम आईआईएचएमआर विश्वविद्यालय का एक प्रमुख पाठ्यक्रम है। इस पाठ्यक्रम के माध्यम से सार्वजनिक और निजी क्षेत्रों के लिए और फार्मास्युटिकल तथा अन्य संबंधित क्षेत्रों में दवा प्रबंधन में एक चुनौतीपूर्ण कॅरियर के लिए पेशेवर लोगों को तैयार करने का लक्ष्य तय किया गया है।
इस पाठ्यक्रम को करने के बाद विद्यार्थी दवा प्रबंधन की तकनीक को समझते हैं और दवा उद्योग में मानव संसाधन का बेहतर उपयोग करने की तकनीक में भी प्रशिक्षित होते हैं। साथ ही दवा उद्योग के बारे में उनके दृष्टिकोण का भी विस्तार होता है।
न्यूनतम 3 वर्ष की अवधि वाली मान्यता प्राप्त स्नातक उपाधि (फार्मेसी/ विज्ञान/ बायोटैक्नोलॉजी/ मैनेजमेंट/ मेडिसिन) प्राप्त विद्यार्थी इस पाठ्यक्रम के लिए आवेदन कर सकते हैं। स्नातक उपाधि में न्यूनतम सकल 50 प्रतिशत अंक आवश्यक हैं। साथ ही सीएटी/एमएटी/सीएमएटी/एटीएमए/एक्सएटी/ जीपीएटी या आईआईएचएमआर फार्मा एमएटी स्कोर होना भी आवश्यक है। दो साल के संबद्ध अनुभव वाले प्रत्याशियों को सीएटी/एमएटी/सीएमएटी/एटीएमए/एक्सएटी/ जीपीएटी या आईआईएचएमआर फार्मा एमएटी स्कोर से छूट प्रदान की जाएगी।
स्नातक उपाधि के परिणाम की प्रतीक्षा करने वाले/ 2016 में स्नातक उपाधि के आखिरी वर्ष की परीक्षा देने वाले प्रत्याशी भी आवेदन कर सकते हैं। ऐसे प्रत्याशियों को पाठ्यक्रम शुरू होने के दो महीने के भीतर स्नातक परीक्षा का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।