पौधे रोपने के साथ उनकी उचित देखभाल जरूरी : गहलोत
अजमेर । नगर निगम के महापौर धर्मेन्द्र गहलोत ने कहा कि पोधे लगा देने मात्र से ही हरियाली या पर्यावरण की रक्षा नहीं होगी । पोधो को छोटे बच्चे...
https://khabarrn1.blogspot.com/2016/05/blog-post_25.html
अजमेर । नगर निगम के महापौर धर्मेन्द्र गहलोत ने कहा कि पोधे लगा देने मात्र से ही हरियाली या पर्यावरण की रक्षा नहीं होगी । पोधो को छोटे बच्चे की तरह पाल कर उचित देखभाल के साथ उनके बड़े होने पर ही पेड़ बनेगा । ट्री गॉर्ड सहित पेड़ लगाने से भी पोधे जानवरो से सुरक्षित रहते है । लायंस क्लब अजमेर उमंग द्वारा वैशाली नगर स्थित शहीद भगत सिंह उद्यान के सामने वुद्धवार को पर्यावरण की रक्षा हेतु पौधारोपण एवम् भीषण गर्मी में मूक पक्षीयो के पीने के पानी की व्यवस्था के लिए परिण्डो का निशुल्क वितरण के दौरान उक्त विचार कहे । शहीद भगत सिंह उद्यान विकास समिति के अध्यक्ष राजेंद्र गांधी ने बताया कि कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि लोकराज फाउंडेशन नई दिल्ली के अध्यक्ष डॉ.एस.के.काकरान थे ।
लायंस क्लब अजमेर उमंग की सचिव लायन आभा गांधी ने बताया कि क्षेत्र में सुरक्षित पर्यावरण के लिए राकेश हटुका की और से ट्री गॉर्ड सहित पौधारोपण किया गया । इसके लिए 6 से 8 फुट के छायादार पोधे लगाकर उनकी देखभाल की सुनिश्चित जिम्मेदारी के तहत बड़ा कर पर्यावरण सरंक्षण किया जायेगा । समारोह में भीषण गर्मी से त्रस्त मूक एवम् निहीर पक्षीयो के लिए पीने के पानी की व्यवस्था के लिए ओमप्रकाश गुप्ता की और से परिण्डो का निशुल्क वितरण किया गया । साथ ही इन बेजुबान पक्षियो की सेवा के लिए लोगो को जागरूक किया गया। अंत में डा. एस.के.सारण ने सभी का आभार व्यक्त किया ।
लायंस क्लब अजमेर उमंग की सचिव लायन आभा गांधी ने बताया कि क्षेत्र में सुरक्षित पर्यावरण के लिए राकेश हटुका की और से ट्री गॉर्ड सहित पौधारोपण किया गया । इसके लिए 6 से 8 फुट के छायादार पोधे लगाकर उनकी देखभाल की सुनिश्चित जिम्मेदारी के तहत बड़ा कर पर्यावरण सरंक्षण किया जायेगा । समारोह में भीषण गर्मी से त्रस्त मूक एवम् निहीर पक्षीयो के लिए पीने के पानी की व्यवस्था के लिए ओमप्रकाश गुप्ता की और से परिण्डो का निशुल्क वितरण किया गया । साथ ही इन बेजुबान पक्षियो की सेवा के लिए लोगो को जागरूक किया गया। अंत में डा. एस.के.सारण ने सभी का आभार व्यक्त किया ।