विधुत वितरण निगम के 4 अभियंता निलंबित

अजमेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के नसीराबाद उपखण्ड क्षेत्र के बिठुर क्षेत्र में विद्युत वितरण में अनियमितता पाए जाने पर 4 अभियंताओं क...

अजमेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के नसीराबाद उपखण्ड क्षेत्र के बिठुर क्षेत्र में विद्युत वितरण में अनियमितता पाए जाने पर 4 अभियंताओं को तत्काल निलंबित कर दिया गया है। गत दिनों बिठुर में ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे को विद्युत वितरण में अनियमितता की शिकायत की थी।

सचिव प्रशासन राजेन्द्र सिंह राठौड़ ने एक आदेश जारी कर 4 अभियंताओं को निलंबित कर उनका अस्थायी मुख्यालय अधीक्षण अभियंता ओएण्डएम भीलवाड़ा कर दिया है। निलम्बित किए गए अभियंताओं में अजमेर जिला वृत के अधीक्षण अभियंता जे.एस.मांजू, नसीराबाद के अधिशाषी अभियंता आर.एल.खटीक, नसीराबाद के सहायक अभियंता मुकेश जैन तथा कनिष्ठ अभियंता मनोज मीणा शामिल हैं।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Ajmer 2194982878653811441
item