संभागीय आयुक्त ने कार्यालयों का किया निरीक्षण
अजमेर। संभागीय आयुक्त हनुमान सहाय मीना ने बुधवार को केन्द्रीय कारागृह, जिला कोषागार तथा जिला परिषद का निरीक्षण किया। मीना ने केन्द्रीय...
https://khabarrn1.blogspot.com/2016/05/blog-post_87.html
अजमेर। संभागीय आयुक्त हनुमान सहाय मीना ने बुधवार को केन्द्रीय कारागृह, जिला कोषागार तथा जिला परिषद का निरीक्षण किया।
मीना ने केन्द्रीय कारागृह के निरीक्षण के अवसर पर बन्दियों द्वारा निर्मित दरीपट्टी, कूलर, बक्से, निवार तथा वस्त्रों का अवलोकन किया। उन्होंने इन सामग्रियों के विपणन के लिए गैर सरकारी संगठनों के माध्यम से आउटलेट खुलवाने के निर्देश दिए। वे बन्दियों को सजा पूर्ण करने के उपरान्त सामान्य आत्मनिर्भर जीवन जीने के लिए कौशल विकास कार्यों को देखकर अभिभूत हूए। उन्होंने बन्दियों को दैनिक जीवन में काम आने वाले प्लम्बर, फीटर तथा इलेक्ट्रीशीयन के व्यवसायों का प्रशिक्षण प्रदान करने की आवश्यकता बताई।
उन्होंने कहा कि पेयजल तथा भोजन की नियमित रूप से जांच करवाई जाए और भोजन तय मैन्यू के अनुसार बनाया जाए। चपाती बनाने के लिए रोटी मेकर मशीन का उपयोग लेने की संभावनाएं तलाशने के लिए योजना बनाई जाए। बन्दियों का आधार कार्ड बनवाने के लिए प्रशासन के सहयोग से शिविर लगाकर उन्हें लाभान्वित किया जाए। उन्होंने कारागृह कि सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया तथा क्लोज सर्किट टीवी कैमरों के माध्यम से कारागृह के चप्पे-चप्पे पर नजर रखने की कार्यप्रणाली का जायजा लिया।
केन्द्रीय कारागृह के अधीक्षक संजय यादव ने अवगत कराया कि वर्तमान में 980 पुरूष तथा 30 महिला बंदी कारागृह में रखे गए हैं।
पैंशनर्स का करें भैतिक सत्यापन
संभागीय आयुक्त मीना ने जिला कोषाधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया तथा जिले के समस्त सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्राप्तकर्ताओं का भौतिक सत्यापन करवाने के लिए जिला कोषाधिकारी सूरज प्रकाश मोंगा को निर्देश प्रदान किए। कार्यालय के विद्युत परिपथ तथा डबल लाॅक रूम को सार्वजनिक निर्माण विभाग के माध्यम से दुरूस्त करवाने के लिए भी निर्देश दिए।
वाहट्सएप से होगी जल स्वावलम्बन की माॅनिटरिंग
संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीना ने बुधवार को अजमेर जिला परिषद का भी निरीक्षण किया इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान की प्रभावी माॅनिटरिंग व्हाट्सएप के माध्यम से करने के निर्देश दिए। जल स्वावलम्बन के कार्याें पर वृक्षारोपण करने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं जिला परिषद के मुख्यकार्यकारी अधिकारी किशोर कुमार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. के.के.शर्मा सहित पंचायतीराज विभाग को स्थानान्तरित विभागों के जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
मीना ने केन्द्रीय कारागृह के निरीक्षण के अवसर पर बन्दियों द्वारा निर्मित दरीपट्टी, कूलर, बक्से, निवार तथा वस्त्रों का अवलोकन किया। उन्होंने इन सामग्रियों के विपणन के लिए गैर सरकारी संगठनों के माध्यम से आउटलेट खुलवाने के निर्देश दिए। वे बन्दियों को सजा पूर्ण करने के उपरान्त सामान्य आत्मनिर्भर जीवन जीने के लिए कौशल विकास कार्यों को देखकर अभिभूत हूए। उन्होंने बन्दियों को दैनिक जीवन में काम आने वाले प्लम्बर, फीटर तथा इलेक्ट्रीशीयन के व्यवसायों का प्रशिक्षण प्रदान करने की आवश्यकता बताई।
उन्होंने कहा कि पेयजल तथा भोजन की नियमित रूप से जांच करवाई जाए और भोजन तय मैन्यू के अनुसार बनाया जाए। चपाती बनाने के लिए रोटी मेकर मशीन का उपयोग लेने की संभावनाएं तलाशने के लिए योजना बनाई जाए। बन्दियों का आधार कार्ड बनवाने के लिए प्रशासन के सहयोग से शिविर लगाकर उन्हें लाभान्वित किया जाए। उन्होंने कारागृह कि सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया तथा क्लोज सर्किट टीवी कैमरों के माध्यम से कारागृह के चप्पे-चप्पे पर नजर रखने की कार्यप्रणाली का जायजा लिया।
केन्द्रीय कारागृह के अधीक्षक संजय यादव ने अवगत कराया कि वर्तमान में 980 पुरूष तथा 30 महिला बंदी कारागृह में रखे गए हैं।
पैंशनर्स का करें भैतिक सत्यापन
संभागीय आयुक्त मीना ने जिला कोषाधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया तथा जिले के समस्त सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्राप्तकर्ताओं का भौतिक सत्यापन करवाने के लिए जिला कोषाधिकारी सूरज प्रकाश मोंगा को निर्देश प्रदान किए। कार्यालय के विद्युत परिपथ तथा डबल लाॅक रूम को सार्वजनिक निर्माण विभाग के माध्यम से दुरूस्त करवाने के लिए भी निर्देश दिए।
वाहट्सएप से होगी जल स्वावलम्बन की माॅनिटरिंग
संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीना ने बुधवार को अजमेर जिला परिषद का भी निरीक्षण किया इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान की प्रभावी माॅनिटरिंग व्हाट्सएप के माध्यम से करने के निर्देश दिए। जल स्वावलम्बन के कार्याें पर वृक्षारोपण करने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं जिला परिषद के मुख्यकार्यकारी अधिकारी किशोर कुमार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. के.के.शर्मा सहित पंचायतीराज विभाग को स्थानान्तरित विभागों के जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।