तो इस बात की चिंता खाए जा रही है रियल 'अजहर' की पूर्व पत्नी संगीता को

Azharuddin, Sangeeta Bijlani, Azhar, Mohammad Azharuddin, Emraan Hashmi, Phone Calls, मोहम्मद अजहरुद्दीन, अजहर, इमरान हाशमी, क्रिकेटर
नई दिल्ली। पूर्व भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी मोहम्मद अजहरुद्दीन के जीवन पर बनी टोनी डिसूजा निर्देशित फिल्म 'अजहर' 13 मई को रिलीज़ होगी, जिसमें बॉलीवुड में सीरियल किसर के नाम से पहचाने जाने वाले अभिनेता इमरान हाशमी क्रिकेटर की भूमिका में दिखाई देंगे। इमरान इस फिल्म में मोहम्मद अजहरुद्दीन का किरदार अदा करेंगे। वहीं चर्चा है कि इस फिल्म को लेकर मोहम्मद अजहरुद्दीन की पूर्व पत्नी संगीता बिजलानी फिल्म के निर्माताओं पर केस करने की तैयारियों में जुटी हुई है।

खबरों के मुताबिक फिल्म 'अजहर' को लेकर संगीता बिजलानी 5 साल के अन्तराल के बाद अपने एक्स हजबैंड मोहम्‍मद अजहरुद्दीन को फोन करके फिल्म के बारे में जानकारी हासिल की है। दरअसल इस फिल्म को लेकर पहले से नाराज चल रही संगीता को इस बात की चिंता सता रही है कि कहीं इस फिल्म में उनकी छवि को गलत तरीके से पेश न कर दिया जाए और उनकी छवि एक घर तोड़ने वाली महिला की ना बन जाए।

अपनी इसी चिंता को लेकर संगीता ने अज़हर से फोन पर बात कर कहा है कि फिल्म की रिलीज़ से पहले वह इसे देखना चाहती हैं और इसी को लेकर संगीता लगातार अज़हर के संपर्क में हैं। गौरतलब है कि मोहम्‍मद अजहरुद्दीन ने अपनी पहली पत्नी नौरीन को तलाक देकर संगीता बिजलानी से शादी की थी, लेकिन शादी के कुछ सालों के बाद अजहरुद्दीन और संगीता के रिश्ते में दरार पड़ गई और दोनों एक दूसरे से अलग हो गए थे।

गौरतलब है कि टोनी डिसूजा निर्देशित फिल्म 'अजहर' में इमरान हाशमी के अलावा प्राची देसाई, नरगिस फाखरी और लारा दत्ता जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं। यह बालाजी मोशन पिक्चर्स और एमएसएम मोशन पिक्चर्स द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित है।
इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Gossips 242591485389408156
item