' न्याय आपके द्वार शिविरों ' में 3657 प्रकरणों का निस्तारण

अजमेर। राजस्व लोक अदालत अभियान न्याय आपके द्वार 2016 के अन्तर्गत बुधवार 11 मई को जिले में आयोजित आठ शिविरों में उपखण्ड अधिकारी एवं तहसीलदार...

अजमेर। राजस्व लोक अदालत अभियान न्याय आपके द्वार 2016 के अन्तर्गत बुधवार 11 मई को जिले में आयोजित आठ शिविरों में उपखण्ड अधिकारी एवं तहसीलदार स्तर पर 3657 प्रकरणों का निस्तारण किया गया।

जिला कलक्टर गौरव गोयल ने बताया कि बुधवार को जिले में आयोजित 8 शिविरों में 3657 राजस्व संबंधी प्रकरणों का निस्तारण किया गया। उपखण्ड अधिकारी स्तर पर 1040 प्रकरण एवं तहसीलदार व नायब तहसीलदार के स्तर पर 2617 प्रकरणों का निस्तारण किया गया।

जिला कलक्टर गोयल ने बताया कि अभियान के पहले दिन उपखण्ड अधिकारी स्तर पर धारा 136 खाता दुरूस्ती के 540, विभाजन (धारा 53) के 15, खातेदारी घोषणा (धारा 88) के 12, स्थायी निषेधाज्ञा (188) के 3, इजराय के 451, रास्ता धारा 251(ए) के एक तथा राजस्व संबंधी अन्य प्रकरणों के 18 मामले निस्तारित किए गए।

इसी तरह तहसीलदार व नायब तहसीलदार स्तर पर नामांतकरण (धारा 135) के एक हजार 51, खाता दुरूस्ती के 379, खाता विभाजन धारा 53 के 194, नए राजस्व ग्राम के 2 प्रस्ताव, सीमाज्ञान के 17, सीमाज्ञान आवेदन 36, गैर खातेदारी से खातेदारी के 3, धारा 251 के 6, राजस्व नकल के 720 एवं अन्य 209 प्रकरण निस्तारित किए गए।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Ajmer 2013752254093960444
item