सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की निदेशक ने जनसम्पर्क अधिकारीयों की ली बैठक

अजमेर। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की निदेश अनुप्रेरणा कुंतल ने कहा कि जनसम्पर्ककर्मी राज्य सरकार एवं जनता के बीच सेतु बनकर काम करें। राज्य सरकार आमजन को केन्द्र में रखकर उनकी तरक्की के लिए अथक प्रयास कर रही है। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने प्रदेश की जनता की खुशहाली के लिए कई नई योजनाएं लागू की हैं। जनसम्पर्क विभाग इन योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करे ताकि जनता को इन योजनाओं का अधिकतम लाभ प्राप्त हो सके।

सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की निदेशक कुंतल ने आज अजमेर में संभाग के जनसम्पर्क अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कुंतल ने कहा कि मुख्यमंट्री वसुन्धरा राजे आमजन की समस्याओं के समाधान के प्रति संवेदनशील हैं। प्रदेश की तरक्की और जनता की खुशहाली के लिए मुख्यमंत्री कड़ी मेहनत कर कई नई योजनाएं ला रही है। हमारा दायित्व है कि हम इन योजनाओं को उनके वास्तविक लाभार्थियों की जानकारी में लाएं एवं सरकार की जनता को लाभ पहुंचाने की मंशा को साकार करें।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान प्रदेश में खुशहाली की नई इबारत लिखेगा। गांव का पानी गांव में और खेत का पानी खेत में रहेगा तो भू जल स्तर भी बढ़ेगा। प्रदेश में हजारों की संख्या में जल स्वावलंबन के कार्य स्वीकृत किए गए है। जिनमें करोड़ों रूपए खर्च होंगे। इसी तरह हाल ही में शुरू किए गए राजस्व लोक अदालत अभियानः न्याय आपके द्वार से भी पर हजारों की संख्या में राजस्व संबंधी मामले निस्तारित किए जा रहे है। बड़ी संख्या में लोगों को राहत मिली है।

कुंतल ने कहा कि जनसम्पर्क विभाग के अधिकारियों पर सरकार की योजनाओं को दूर दराज के गांवों में आम आदमी तक पहुंचाने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। हम अपनी जिम्मेदारी का पूरी गम्भीरता एवं ईमानदारी के साथ निर्वहन करें। बैठक में विभाग के अतिरिक्त निदेशक नानगराम बिलूनिया, सहायक निदेशक महेश चन्द्र शर्मा, अमर सिंह, जनसम्पर्क अधिकारी विजय खण्डेलवाल, सहायक सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी राजश्री जोड़, भानुप्रताप गुर्जर, अपूर्व शर्मा, संतोष प्रजापति, विनोद मोलपरिया उपस्थित थे। इससे पूर्व कुंतल का अजमेर आगमन पर विभाग की ओर से स्वागत किया गया।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 2151265767434548660
item