जब एक ही घर से निकल आए 150 से भी ज्यादा सांप
https://khabarrn1.blogspot.com/2016/05/when-more-than-150-snakes-come-out-together-from-a-house.html
लखीमपुर खीरी। अक्सर किसी के घर में सांप दिखाई देने की बात पर पूरे परिवार में दहशत होना व्यवहारिक बात है, लेकिन जरा सोचिए किसी के घर से एक साथ दो—चार, दस—बीस सांप निकल आए तो वहां का माजरा कैसा होगा। इससे भी आगे बढ़ते हुए यदि सांपों की यह संख्या सैंकड़ों में पहुंच जाए तो इस बात का अन्दाजा तक भी लगाना मुश्किल हो जाता है कि उस घर में रहने वाले लोगों की क्या हालत हो गई होगी।
ऐसा ही एक वाक्या उत्तर प्रदेश में लखीमपुर खीरी के पास एक गांव ओयल में पेश आया, जहां एक घर में से दो—चार, दस—बीस या चालीस—पचास नहीं बल्कि 150 से भी ज्यादा सांप एक साथ नजर आए। इतनी बड़ी तादाद में सांपों को एक साथ अपने घर में देख घर वालों के तो होश उड़े ही उड़े, साथ ही साथ पूरे गांव में दहशत फैल गई और हर कोई इतने सांपों को एक साथ होने की बात सुनकर हैरान हो गया।
दरअसल, ओयल गांव में रहने वाले वन विभाग से रिटायर्ड कर्मचारी जितेंद्र मिश्रा के घर में परसों रात एक सांप दिखाई दिया, जिसे घर के लड़कों ने पकड़कर जंगल में छोड़ दिया। कुछ ही देर बाद फिर से एक और सांप दिखाई दिया, उसे भी लड़कों ने जंगल में छोड़ दिया। इसके बाद जितेंद्र घर से बाहर निकलने ही वाले थे कि उन्हें फिर से उसी जगह पर दो सांप दिखाई दिए। इस प्रकार से शाम तक उन्होंने अपने घर से करीब बीस से ज्यादा सांपों को पकड़कर जंगल में छोड़ा।
इसके बाद अगले दिन सांपों से भय में भयभीत जितेन्द्र में एक सांप पकड़ने वाले तांत्रिक को घर बुलाया, जिसने वहां पहुंचकर उस तांत्रिक ने एक दीवार को तोड़ने की बात कही। इसके बाद जब उस दीवार को तोड़ा गया, तो वहां सैकड़ों सांप देखकर सभी दंग रह गए। वहीं तांत्रिक ने चिमटे की मदद से सांपों को एक बड़े डिब्बे में डालकर बंद कर दिया व जंगल में छोड़ दिया।
ऐसा ही एक वाक्या उत्तर प्रदेश में लखीमपुर खीरी के पास एक गांव ओयल में पेश आया, जहां एक घर में से दो—चार, दस—बीस या चालीस—पचास नहीं बल्कि 150 से भी ज्यादा सांप एक साथ नजर आए। इतनी बड़ी तादाद में सांपों को एक साथ अपने घर में देख घर वालों के तो होश उड़े ही उड़े, साथ ही साथ पूरे गांव में दहशत फैल गई और हर कोई इतने सांपों को एक साथ होने की बात सुनकर हैरान हो गया।
दरअसल, ओयल गांव में रहने वाले वन विभाग से रिटायर्ड कर्मचारी जितेंद्र मिश्रा के घर में परसों रात एक सांप दिखाई दिया, जिसे घर के लड़कों ने पकड़कर जंगल में छोड़ दिया। कुछ ही देर बाद फिर से एक और सांप दिखाई दिया, उसे भी लड़कों ने जंगल में छोड़ दिया। इसके बाद जितेंद्र घर से बाहर निकलने ही वाले थे कि उन्हें फिर से उसी जगह पर दो सांप दिखाई दिए। इस प्रकार से शाम तक उन्होंने अपने घर से करीब बीस से ज्यादा सांपों को पकड़कर जंगल में छोड़ा।
इसके बाद अगले दिन सांपों से भय में भयभीत जितेन्द्र में एक सांप पकड़ने वाले तांत्रिक को घर बुलाया, जिसने वहां पहुंचकर उस तांत्रिक ने एक दीवार को तोड़ने की बात कही। इसके बाद जब उस दीवार को तोड़ा गया, तो वहां सैकड़ों सांप देखकर सभी दंग रह गए। वहीं तांत्रिक ने चिमटे की मदद से सांपों को एक बड़े डिब्बे में डालकर बंद कर दिया व जंगल में छोड़ दिया।