वीडियो में देखें : ताश के पत्तों के समान धराशायी हो गई तीन मंजिला इमारत

Sheohar, Bihar, Building Collapsed, शिवहर, बिहार, तीन मंजिला इमारत
शिवहर। मकान बनवाने के काम में एक ओर जहां उस मकान का मालिक भी पूरी सावधानी बरतता है, वहीं मकान बनाने वाले कारीगर भी पूरी सावधानी और सतर्कता के सुरक्षा से जुड़ी साथ हर चीज का ध्यान रखकर किसी भी मकान को बनाते हैं। लेकिन कई बार कुछ छोटे से फायदे के लिए मकान बनाने के काम में की बरती गई लापरवाही किस हद तक भारी पड़ सकती है, इसका उदाहरण आज उस वक्त देखने को मिला, जब एक तीन मंजिला इमारत पल भर के अन्दर ही ताश के पत्तों की तरह से ढेर हो गई।

बिहार के शिवहर में जिला कलेक्ट्रेट के पास आज एक तीन मंजिला इमारत अचानक से एक तेज आवाज के साथ धड़धड़ाकर नीचे गिर गई। इस इमारत का यूं नीचे गिरने का कारण इसकी कमजोर नींव को माना जा रहा है, जिसके कारण से ये इमारत पल भर में मलबे के ढेर में तब्दील हो गई।

बिल्डिंग के गिरने का सिलसिला उस वक्त शुरू हुआ इस बिल्डिंग में कम्पन होने लगा। इस​के बाद यह बिल्डिंग पहले पिलर की ओर लुढ़की और इस पिलर को बुरी तरह झंकझोरते हुए धराशायी हो गई। इमारत की नींव कमजोर होने के साथ ही कम जमीन पर बने इस मकान की ऊंचाई अधिक होना भी इसके गिरने का मुख्य कारण नजर आ रहा है।
जानकारी के मुताबिक जिस वक्त ये हादसा हो रहा था, उस समय घर में कई लोग मौजूद थे, लेकिन मकान के अचानक से हिलने पर सभी तेजी से बाहर आ गये, जिससे किसी प्रकार की जनहानि होने से बच गई। हालांकि हादसे की वजह से लाखों की संपत्ति का नुकसान जरूर हुआ है।

बताया जा रहा है कि इस इमारत के बगल में खाली पड़ी एक जमीन पर घर बनाने काम चल रहा था, जिसके लिए सोमवार को नींव खुदवाई गई थी। नींव खोदे जाने से इस तीन मंजिला मकान की नींव भी कमजोर हो गई, जिसके चलते घर दूसरे दिन आज मंगलवार को यह इमारत गिर गई।
इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

India 2454188461407815363
item