जश्न के साथ मनाया ईद मिलादुन्नबी पर्व

शहर में भव्य जुलूस निकाला,तकरीर में दी सौहार्द की सीख बालोतरा/सिवाना। ईद मिलादुन्नबी का पर्व शहर सहित पूरे उपखंड में मंगलवार को हर्षोल्लास...

शहर में भव्य जुलूस निकाला,तकरीर में दी सौहार्द की सीख
बालोतरा/सिवाना। ईद मिलादुन्नबी का पर्व शहर सहित पूरे उपखंड में मंगलवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। हजरत मोहम्मद साहब की पैदाईश के मुबारक मौके पर मुस्लिम समाज की सरपरस्ति में जुलूस निकाला गया। इसके बाद मौलाना अबुल कलाम स्कूल परिसर में तकरीर का कार्यक्रम आयोजित हुआ। जुलूस मुस्लिम समाज सदर व मेंबरों की सरपरस्ति में छात्रियों का मोर्चा स्थित नगीना मस्जिद से रवाना होकर शहर के सभी मोहल्लों से होते हुए गुजरा।
जुलूस में सजे-धजे वाहन,ऊंट,घोड़े,मोटरसाईकिलें,साईकिलें,कारें,टैक्सीयां शरिक थी। वहीं कई लोग पैदल भी चल रहे थे, करीब दो किलोमीटर चलकर जुलूस मौलाना अबुल कलाम स्कूल परिसर पहुंचा। जहा पर पचपदरा विधायक अमराराम चौधरी,महामंडलेश्वर निर्मलदास महाराज,पूर्व विधायक मदन प्रजापत के साथ समाज के भामाशाहों का साफा पहनाकर सत्कार किया गया। रास्ते में जहां से जुलूस गुजरा लोगों ने अकीदतमंदों का स्वागत किया व जगह-जगह स्वागत द्वार भी लगाए थे। कार्यक्रम में मुस्लिम समाज अध्यक्ष हाजी फैय्याज मोहम्मद,उपाध्यक्ष सफी भाई,सचिव मेहबूब खां,गफार भाई,हाजी सुलेमान,असलम भाई,साबिर जन्नत,हाजी फकीर मोहम्मद चड़वा,हाजी मोहम्मद युसुफ सफी,साबिर भाई,सिकंदर भाई,शेर खां,अल्लाबक्श तेली,मोहम्मद युसुफ भांतगर,अयुब कुरैशी,सालगराम परिहार,राधेश्याम माली,ओम बांठिया,कालूराम मेघवाल,जितेंद्र माली  सहित सैकड़ो की संख्या में अकीदतमंद उपस्थित थे। समारोह का संचालन गुलाम रसूल टांक ने किया।
दिनभर रहा जश्न का माहौल
ईद मिलादुन्नबी के मुबारक मौके पर पूरे दिन जश्र का माहौल रहा। अकीदतमंदों ने नबी जन्म दिन पर मिठाईयां,मेवे,बिस्किट,चॉकलेट,फू्रट आदि कई लजीज व्यंजन बच्चों व बड़े बुजुर्गाे में बांटे। घरों में भी कई तरह के लजीज तैयार हुए। इस दिन बच्चों से लेकर बुजर्ग तक सभी ने नए कपड़े पहने और जमकर जश्र मनाया।
तकरीर में दी अमन-प्रेम की सीख
मौलादा अबुल कलाम स्कूल में तकरीर की शुरूआत तिलावटे कुराने पाक से मौलाना रूखसार आलम ने आगाज किया। उसके पश्चात मौलाना सदीक आलम ने नाते उसूले पाक पढ़ी। नगीना मस्जिद के इमाम अब्दुल बारी ने नबी की शान में गुरूत्तसर तकरीर की,आपने कहा कि पैगम्बर ईस्लाम पूरी दुनिया के लिए नबी बनकर आए। इस दौरान मौलाना मौहम्मद अली मेहमूदी, कारी रोशनदीन,मौलाना जहिर आलम कोहरा ने भी मोहम्मद साहब के जीवन पर प्रकाश डाला व नाते पढ़ी। इसके बाद मुकरीरें खास अलामा मौलाना हाफिज व सीम अख्तर ने हजूरें पाक के जीवन पर शानदार तकरीर की। उन्होने कहा कि जो सुन्नी मुसलमान है जो पैगम्बरें ईस्लाम का दीवाना हैं आशिक है वो आतंकवादी नही हो सकता। ईस्लाम धर्म मोहब्बत,प्यार व इंसानियत का संदेश देता है। इस दौरान मुस्लिम समाज के मेघावी छात्रों व चयनित समाज के बंधुओं को सम्मानित किया गया।
सिवाना में ऊंट घोडों की सवारी के साथ निकला जलसा
सिवाना में कमेटी की ओर से केशरशाह दरगाह प्रांगण में मंगलवार सवेरे 11.30 बजे ढोल ताशों की धुन व ऊंट घोड़ों की सवारी के साथ जलसा निकाला गया। जलसा कस्बे के मुख्य मार्गों से होते हुए पुन: केशरशाह दरगाह प्रांगण आकर संपन्न हुआ। इसके बाद में तकरीर का कार्यक्रम आयोजित हुआ। तकरीर में जामा मस्जिद के मौलाना मुराद अली अकबरी व मौलाना अनीश साहब रिजवी सिवाना नूरानी तकरीर पेश की तो अकीदतमंद झूूम उठें।
इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

पाईप लाईन मार्ग में परिवर्तन नहीं करने की मांग

बालोतरा। पचपदरा विधायक पर आचार संहिता का खुले आम उल्लघंन कर अपनी मनमर्जी से अपने चहेतों को लाभ पहुंचाने की नीयत से पूर्व में प्रस्तावित पाईप लाईन के मार्ग में परिवर्तन कराने का आरोप लगाते हुए ग्राम प...

माजीसा के दरबार में उमड़ा आस्था का सैलाब

जसोल। आसोज मास की शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी के अवसर पर जसोल स्थित माता राणी भटियाणी मंदिर में मेले का आयोजन हुआ। मेले में स्थानीय सहित दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं ने मां के दरबार में पूजा-अर्चना की तथा...

राशन डीलर कर रहे कालाबाजारी, रसद विभाग की मिलीभगत!

बालोतरा। शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में प्रशासन की अनदेखी व रसद विभाग अधिकारियों की मिलीभगत से आमजन व बीपीएल के राशनकार्ड से मिलने वाले गेहूं,आटा व केरोसिन राशन डीलरों द्वारा धडल्लें से कालाबाजारी मे...

Watch in VideoComments

Watch in Video

.
News
Related Videos
Health & Fitness
06:00
Yoga For Kidney Health _ Yoga postures for Kidney Health _ Yoga For Kidneys _ @VENTUNO YOGA
Yoga For Kidney Health _ Yoga postures for Kidney Health _ Yoga For Kidneys _ @VENTUNO YOGA
Health & Fitness
04:43
8 Best Yoga Poses for Fibromyalgia
8 Best Yoga Poses for Fibromyalgia
Health & Fitness
07:19
5 Yoga Poses to relieve heartburn | Yoga for acidity
5 Yoga Poses to relieve heartburn | Yoga for acidity
Health & Fitness
03:05
5 Yoga poses to work on your Shoulders | Asanas To Deal with Shoulder Pain | Basic Yoga Sequence
5 Yoga poses to work on your Shoulders | Asanas To Deal with Shoulder Pain | Basic Yoga Sequence

Comments




item