राशन डीलर कर रहे कालाबाजारी, रसद विभाग की मिलीभगत!

बालोतरा। शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में प्रशासन की अनदेखी व रसद विभाग अधिकारियों की मिलीभगत से आमजन व बीपीएल के राशनकार्ड से मिलने वाले गेह...

बालोतरा। शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में प्रशासन की अनदेखी व रसद विभाग अधिकारियों की मिलीभगत से आमजन व बीपीएल के राशनकार्ड से मिलने वाले गेहूं,आटा व केरोसिन राशन डीलरों द्वारा धडल्लें से कालाबाजारी में बेचा जा रहा है। समय-समय पर उपभोक्ताओं द्वारा शिकायतें की जाती है मगर उनकों नजर अंदाज किया जाता रहा है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बालोतरा शहर के वार्ड संख्या 3 के डीलर थानाराम जीनगर,वार्ड संख्या 28 के डीलर चंपालाल घांची व वार्ड संख्या 29 के डीलर ओमप्रकाश द्वारा पिछले लंबे समय से राशन कार्ड से दी जाने वाली खाद्य सामग्री जिसमें गेहूं,आटा व केरोसिन धडल्लें से कालाबाजारी में बेचा जा रहा है।

सूत्रों ने बताया कि सरकार द्वारा निर्धारित समय सीमा के दौरान इनकी दुकानें अधिकांश समय बंद हीं रहती है। वार्ड संख्या 3 में अधिकांश धनाड्य परिवार व मध्यम वर्ग के लोग रहते है वे अधिकांश राशन कार्ड से मिलने वाली सामग्री नहीं ले जाते है। राशन डीलर द्वारा रजिस्टर में उनके नाम से फर्जी इंद्राज कर आटा व केरोसिन कालाबाजारी में बेच देते है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड संख्या 28 व 29 के उक्त राशन डीलर तो अपनी दुकाने कभी-कभार हीं खोलते है जिसका कारण है यहां रहने वाले अधिकांश गरीब लोगों के साथ अनूसूचित जाति जनजाति के लोग निवास करते है। ये राशन डीलर केरोसिन कालाबाजारी में चाय की होटलों,मिठाई की दुकानें,व कई अन्य दुकानों पर बेच देते है। उक्त दोनों डीलरों द्वारा अपने रजिस्टरों में राशन कार्डों का फर्जी इंद्राज कर खानापूर्ति पिछले लंबे समय से कर रहे है।

प्रशासन के उच्चाधिकारी वार्ड संख्या 3,28 व 29 के राशन डीलरों के द्वारा जो रजिस्टर तैयार कर रसद विभाग में जमा करवाएं गए है उन रजिस्टरों का राशन कार्डों से खाद्य सामग्री का मिलान किया जाए तो इनके द्वारा काली करतूतों का पर्दाफाश हो सकता है।

सूत्रों का कहना है कि जब गेहूं,आटा व करोसिन सरकार द्वारा उपभोक्ताओं को सप्लाई के लिए आता है उस समय दुकानों को थोड़ा समय के लिए खोलकर राशन डीलर उपभोक्ताओं को खाद्य सामग्री वितरित कर देते है और दो दिन बाद उपभोक्ताओं को कहते है कि माल खत्म हो गया है आगे से कम हीं आया था और फिर बचा हुआ गेहूं तो राशन डीलर औद्योगिक क्षेत्र के खेड़ रोड़ गोगाजी मंदिर के पास स्थित एक आटा मिल में सप्लाई कर देते है ये गोरखधंधा काफी लंबे समय से चला आ रहा है तथा केरोसिन मिठाई व चाय की थडिय़ों पर रातों-रात बेच दिया जाता है।
इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

भाजपा जिलाध्यक्ष के खिलाफ पत्रकारों का धरना

बाड़मेर। बाडमेर के पत्रकारों ने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा स्थानीय निकाय चुनाव के दौरान पार्षदों की कवरेज कर रहे प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ की गई बदसलूकी के विरोध में आज धरना ...

कृष्ण रूकमणी विवाह के साथ हुआ श्रीमद भागवत कथा का समापन

बालोतरा। माहेश्वरी समाज भवन के पास देवासी समाज भवन में समस्त शहरवासियों के सहयोग से महंत वीरमनाथ महाराज के सानिध्य में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा मैं बाल साध्वी प्रेम बाईसा ने मधुर वाणी से भक्त गणो...

जोधपुर कोर्ट में पेश हुए सलमान, अगली सुनवाई 8 दिसम्बर को

जोधपुर। 1998 के बहुचर्चित काले हिरण के शिकार प्रकरण और आर्म्स ऐक्ट के तहत चल रहे एक मामले में बॉलीवुड अभिनेता दबंग खान सलमान शुक्रवार को जोधपुर अदालत में पेश हुए। खास बात यह थी कि उन्हें अदालत ने ब...

Watch in VideoComments

Watch in Video

.
News
Related Videos
Health & Fitness
06:00
Yoga For Kidney Health _ Yoga postures for Kidney Health _ Yoga For Kidneys _ @VENTUNO YOGA
Yoga For Kidney Health _ Yoga postures for Kidney Health _ Yoga For Kidneys _ @VENTUNO YOGA
Health & Fitness
04:43
8 Best Yoga Poses for Fibromyalgia
8 Best Yoga Poses for Fibromyalgia
Health & Fitness
07:19
5 Yoga Poses to relieve heartburn | Yoga for acidity
5 Yoga Poses to relieve heartburn | Yoga for acidity
Health & Fitness
03:05
5 Yoga poses to work on your Shoulders | Asanas To Deal with Shoulder Pain | Basic Yoga Sequence
5 Yoga poses to work on your Shoulders | Asanas To Deal with Shoulder Pain | Basic Yoga Sequence

Comments




item