सचिन पायलट को राजस्थान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष की जिम्मेदारी

जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव में पार्टी को करारी हार का सामना करने के बाद अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से राजस्थान कांग्रेस प्...

जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव में पार्टी को करारी हार का सामना करने के बाद अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से राजस्थान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष की जिम्मेदारी सचिन पायलट को सौंपी गई है। केन्द्र में कारपोरेट मामलों के मंत्री 36 वर्षीय पायलट को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का करीबी समझा जाता है।

पायलट इस पद पर चन्द्रभान का स्थान लेंगे, जो विधानसभा चुनाव में पराजित हो गए हैं। राजस्थान विधानसभा चुनाव में पार्टी का अत्यंत खराब प्रदर्शन रहा है। विधानसभा की दो सौ सीटों में से कांग्रेस को मात्र 21 सीटें प्राप्त हुई हैं। उनकी नियुक्ति लोकसभा चुनाव से महज तीन चार महीने पहले हुई है।

राजस्थान से लोकसभा की 25 सीटें हैं। प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष के पद पर पायलट की नियुक्ति का स्वागत करते हुए पार्टी के राजस्थान मामलों के प्रभारी गुरूदास कामत ने कहा कि यह एक बेहतरीन पसंद है और पायलट प्रदेश कांग्रेस कमेटी को एक नई दिशा प्रदान करेंगे। सूत्रों के मुताबिक पायलट के अलावा इस पद के लिए अनेक नेता दौड़ में थे, जिनमें कांग्रेस महासचिव सी पी जोशी, केन्द्रीय मंत्री लालचंद कटारिया और सांसद महेश जोशी शामिल हैं।

उल्लेखनीय है कि सचिन पायलट राजस्थान के अजमेर से सांसद हैं और वह पूर्व मंत्री स्वर्गीय राजेश पायलट के पुत्र हैं। गुर्जर समुदाय से ताल्लुक रखने वाले पायलट ने वार्टन बिजनेस स्कूल से एमबीए किया है। वह दिल्ली के सेंट स्टीफेन कालेज से स्नातक हैं और उन्होंने गाजियाबाद के आईएमटी से मार्केटिंग में डिप्लोमा किया है। वह 26 साल की उम्र में सांसद चुने गए थे।

हालांकि अभी इसकी औपचारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक पायलट 21 जनवरी को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का कार्यभार संभालेंगे। उसी दिन प्रदेश चुनाव समिति की पहली बैठक होगी, जिसमें लोकसभा चुनावों के लिए पार्टी उम्मीदवारों का चयन होगा।


सभी अपडेट के लिए हमें Facebook और Twitter पर फ़ॉलो करें

 

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 5006675794366366011
item