केशोरायपाटन में शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न, 54.70 प्रतिशत हुआ मतदान
बून्दी । पंचायती राज संस्थाओं के प्रथम चरण के चुनाव के तहत शुक्रवार को केशोरायपाटन पंचायत समिति में शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न हुआ। औसत म...
पुख्ता रहे सुरक्षा बंदोबस्त
जिले में प्रथम चरण के तहत हुए मतदान के लिए जिला व पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता बंदोबस्त किये थे। इस दौरान जोनल मजिस्ट्रेट मय मोबाइल पुलिस दल के अपने-अपने क्षेत्रों में घूम कर कानून एवं शांति व्यवस्था पर नजर रखे हुए थे। .
पंचायत वार मतदान की स्थिति
केशोरायपाटन पंचायत समिति की ग्राम पंचायत माधोराजपुरा में 63.61 प्रतिशत, सुनगर में 63.12, मायजा में 48.58, लेसरदा में 59.61, जलोदा में 54.99, करवाला में 63.34, अरनेठा में 67.19, भीया में 62.97, चडी में 52.92, रडी में 59.99, गुडली में 59.95, चितावा में 65.73, रोटेदा में 63.24, बालोद में 53.61, सारसला में 65.67, बलकासा में 59.70, हिंगोनिया में 66.79, चरडाना में 61.73, घाट का बराना में 49.18, आजंदा में 54.18, गुहाटा में 41.26, लबान में 54.51, देईखेडा में 48.91, नोताड़ा में 55.80, रेबारपुरा में 46.93, उतराना में 46.06, बड़ाखेड़ा में 52.35, बसवाड़ा में 47.03, माखीदा में 36.72, खरायता में 52.04, पापड़ी में 55.23, सखायदा में 37.78, जैथल में 62.72, करवाला की झोपड़ियां में 57.70, झालीजी का बराना में 63.51, बोरदाकाछियान में 48.13, गेंडोली खुर्द में 51.67, फौलाई में 49.48, मोहनपुरा में 60.08, बाबई में 58.23, सुमेरगंजमण्डी में 54.57, बलवन में 45.80, नवलपुरा में 48.40, गुढा में 52.80, दौलतपुरा में 35.24, चाणदा खुर्द में 38.94 प्रतिशत रहा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने केशोरायपाटन ब्लाक में पंचायत चुनाव के दौरान शांतिपूर्ण एवं सफल मतदान के लिए ब्लाक के मतदाताओं, अभ्यर्थियों, उनके समर्थकों, राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों, पुलिस प्रशासन, प्रेस एवं मीडिया प्रतिनिधियों का जिला प्रशासन की ओर से हार्दिक आभार व्यक्त किया।