विद्यालय भवन के लिए ग्रामीणो ने लगाया जाम
बूंदी । देई क्षेत्र के मोड़सा गांव के ग्रामीणो ने विद्यालय भवन के लिए आंवटित जगह पर भवन निर्माण करवाने की मांग को लेकर शुक्रवार को नैनवां...
https://khabarrn1.blogspot.com/2014/07/blog-post_25.html
बूंदी । देई क्षेत्र के मोड़सा गांव के ग्रामीणो ने विद्यालय भवन के लिए आंवटित जगह पर भवन निर्माण करवाने की मांग को लेकर शुक्रवार को नैनवां बून्दी मार्ग पत्थर व कांटे डालकर मोहब्बतपुरा मोड पर एक घंटे तक जाम लगा दिया। जाम की सूचना पर देई थानाधिकारी ऊधम सिंह मय जाप्ते के मोके पर पहुंचे व ग्रामीणो से समझाइस कर जाम को हटाया। जाम के दोरान वाहन फंसे रहे जिससे बसो मे सफर करने वाले यात्रियो को परेशानियो का सामना करना पडा।
ग्रामीणो ने सुबह ११ बजे गांव से एकत्रित होकर मोहब्बतपुरा मोड पर जाम लगा दिया। ग्रामीणो की मांग थी कि राजकीय नवीन प्राथमिक विद्यालय बैरवा का झौपडा मे स्वीकृत विद्यालय पर से अतिक्रमियो को हटाकर विद्यालय भवन का निर्माण करवाया जाये। विद्यालय भवन के लिए छह लाख पिच्चहतर हजार छह सो पिच्चहतर रूपये स्वीकृत है। अगर भवन नही बना तो राशि लेप्स हो जायेगी।
भवन के बिना विद्यालय के बालको को रामदेवजी के मंदिर के आगे खुले मे पढना पड रहा है।बरसात होते ही स्कूल की छुट्टी करनी पडती थी। जिससे बच्चो को समस्या का सामना करना पड रहा है।पूर्व मे ही अधिकारियो को अवगत कराने के बावजूद समस्या का कोई समाधान नही निकलने से ग्रामीणो ने जाम लगा दिया।जाम की सूचना पर मोके पर देई थानाधिकारी मय जाप्ते के पहुंचे व ग्रामीणो से समझाइस कर मोके पर कानूनगो पटवारी को बुलाकर समस्या का समाधान कराने की बात कहकर जाम हटाया।
मोके पर पहुंचे कानूनगो भोलाशंकर वर्मा व पटवारी प्रभुलाल द्वारा सोमवार को विद्यालय भवन की जगह के नाप चोक करने का आश्वासन दिया। इस दोरान एक घंटे तक जाम रहा जिसके चलते गर्मी के मोसम मे यात्रियो को परेशानियो का सामना करना पडा । ग्रामीणो ने सोमवार को समस्या का समाधान नही होने पर मंगलवार को दूबारा जाम करने की चेतावनी दी।
ग्रामीणो ने सुबह ११ बजे गांव से एकत्रित होकर मोहब्बतपुरा मोड पर जाम लगा दिया। ग्रामीणो की मांग थी कि राजकीय नवीन प्राथमिक विद्यालय बैरवा का झौपडा मे स्वीकृत विद्यालय पर से अतिक्रमियो को हटाकर विद्यालय भवन का निर्माण करवाया जाये। विद्यालय भवन के लिए छह लाख पिच्चहतर हजार छह सो पिच्चहतर रूपये स्वीकृत है। अगर भवन नही बना तो राशि लेप्स हो जायेगी।
भवन के बिना विद्यालय के बालको को रामदेवजी के मंदिर के आगे खुले मे पढना पड रहा है।बरसात होते ही स्कूल की छुट्टी करनी पडती थी। जिससे बच्चो को समस्या का सामना करना पड रहा है।पूर्व मे ही अधिकारियो को अवगत कराने के बावजूद समस्या का कोई समाधान नही निकलने से ग्रामीणो ने जाम लगा दिया।जाम की सूचना पर मोके पर देई थानाधिकारी मय जाप्ते के पहुंचे व ग्रामीणो से समझाइस कर मोके पर कानूनगो पटवारी को बुलाकर समस्या का समाधान कराने की बात कहकर जाम हटाया।
मोके पर पहुंचे कानूनगो भोलाशंकर वर्मा व पटवारी प्रभुलाल द्वारा सोमवार को विद्यालय भवन की जगह के नाप चोक करने का आश्वासन दिया। इस दोरान एक घंटे तक जाम रहा जिसके चलते गर्मी के मोसम मे यात्रियो को परेशानियो का सामना करना पडा । ग्रामीणो ने सोमवार को समस्या का समाधान नही होने पर मंगलवार को दूबारा जाम करने की चेतावनी दी।

