बीकानेर जेल में गैंगवार, तीन कैदियों की मौत
जेल अधीक्षक सस्पेंड, विधानसभा में गूंजा मामला बीकानेर। राजस्थान में बीकानेर के केंद्रीय कारागार में आज कैदियों के बीच गैंगवार होने की खबर...
जेल अधीक्षक सस्पेंड, विधानसभा में गूंजा मामला
बीकानेर। राजस्थान में बीकानेर के केंद्रीय कारागार में आज कैदियों के बीच गैंगवार होने की खबर है, जिसमें तीन कैदियों के मारे जाने की सूचना है।प्राप्त जानकारी के अनुसार कैदियों के बीच हुए खूनी संघर्ष में एक कैदी ने दूसरे की गोली मार कर हत्या कर दी, जबकि दो कैदियों की पीटकर और ईंट पत्थर मारकर हत्या कर दी गई तथा चार कैदी घायल हो गए। सूत्रों के अनुसार काफी देर तक दो गुटों के बीच फायरिंग हुई, जिसमें कई राउंड गोलियां चलीं।
इस मामले में पुलिस उप महानिरीक्षक (जेल) दलिप जाखड ने बताया कि कैदियों की गैंगवार में कैदी जयप्रकाश ने कैदी बलवीर बानूडा की गोली मारकर हत्या कर दी। गैंगवार मेंं अन्य कैदियों ने बलवीर बानूडा को गोली मारने वाले जयप्रकाश और रामपाल की र्इंट पत्थर मार-मार कर तथा पीट-पीट कर हत्या कर दी। तीनों ने जेल में ही दम तोड दिया।
उन्होंने बताया कि गैंगवार में चार अन्य कैदी घायल हो गए हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है। कैदी जयप्रकाश ने देशी कट्टे से बलवीर बानूडा को गोली मारी, जिससे उसने मौके पर दम तोड़ दिया। जेल सूत्रों के अनुसार कुख्यात अपराधी आनंदपाल सिंह को भी छर्रे लगे हैं।
सूत्रों के अनुसार केन्द्रीय कारागृह मेंं कैदियों में गैंगवार की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। कुख्यात और गैंगवार से जुडे कैदियों को अलग-अलग बैरकों में बंद किया गया है। गौरतलब है कुख्यात अपराधी आनंदपाल सिंह और अन्य अपराधियों मेंं लम्बे समय से गैंगवार की सूचना मिल रही थी। सीकर जेल में भी आनंदपाल सिंह और कैदियों के दूसरे गुट में खूनी संघर्ष के बाद आनंदपाल सिंह समेत कई कैदियों को अन्य जेलों में स्थानान्तरित किया गया था।
जाखड ने बताया, बैरक में अन्य हथियारों की खोजबीन की जा रही है और दूसरे गिरोह के सदस्यों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है, जिससे संभावित संघर्ष को रोका जा सके। बलबीर और आनंदपाल सिंह शेखावटी क्षेत्र में आने वाले सीकर, झुंझुनूं, चूरू और नागौर के कुछ हिस्सों में शराब माफिया के रूप में कुख्यात है।
वहीं दूसरी ओर, प्रदेश की राजधानी जयपुर में राजस्थान विधानसभा के बजट-सत्र में भी इस मामले को लेकर काफी शोर-शराबा होने की जानकारी है। नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी ने जेल के अंदर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए राज्य सरकार से पूछा कि सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने की तरफ सरकार क्या ध्यान दे रही है।
डूडी ने कहा कि जेल में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सरकार का ढुल-मुल रवैया सवालिया निशान बन रहा है। उन्होंने सरकार से जेलोें के अंदर सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने की मांग की और जेल तंत्र में सुधार लाने के लिए आवश्यक कदम उठाने की बात कही। इस पर विपक्ष के अन्य सदस्यों ने भी जेल में चल रहे खेल को लेकर सरकार पर निशाना साधा। इस पर सत्ता पक्ष ने पूरे मामले को गंभीरता से लेने की बात कही।