अनोखा बैंक : जहां पैसे नहीं आइडिया होंगे जमा!
नई दिल्ली। किसी भी बैंक में पैसा जमा होने की बात तो आपने जरूर सुनी ही होगी, लेकिन अब ऐसा बैंक भी होगा जहां पैसों की जगह पर आइडिया जमा हों...
देश की इकॉनमी के विकास को लेकर अगर आपके पास कोई सुझाव है तो सरकार आपके सुझाव को मानकर उस पर अमल भी करेगी। सरकार इस बैंक में लोगों के आइडियाज को जमा कराएगी और पसंद आने पर उस पर अमल भी होगा। इस बैंक का नाम डिटेल प्रॉजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) बैंक होगा और इसकी स्थापना इस महीने में होने के आसार है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुताबिक, नए आइडिया के साथ देश की इकॉनमी का अधिक विकास हो सकता है, जबकि वित्त राज्य मंत्री निर्मला सीतारमन का कहना है कि नए और इनोवेटिव आइडियाज के साथ देश के विकास की गति में स्थिरता लाई जा सकती है।
इस बैंक में सरकार की तरफ से शुरू किए जाने वाले प्रॉजेक्ट, प्लानिंग और पॉलिसीज का ब्योरा दिया जाएगा और लोगों से इस बारे में नए आइडियाज पूछे जाएंगे कि इसके अलावा और क्या किया जा सकता है।
सूत्रों के अनुसार जब कोई प्रॉजेक्ट पर अंतिम फैसला होगा तो उसमें इस बात का भी जिक्र होगा कि इसमें लोगों के कितने नए आइडियाज शामिल किए गए। इस बैंक से लोगों को सरकार से सीधे जुडने का मौका मिलेगा और साथ ही सरकारी कामों में पारदर्शिता आएगी। ऐसे बैंक चीन, सिंगापुर और हॉन्गकॉन्ग जैसे देशों में भी उपलब्ध है।