'किल-दिल' में दिखेंगे मुछमुंडे और कटौरा कट वाले रणवीर
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह अपनी आगामी फिल्म 'किल दिल' में क्लीन सेव में नजर आयेंगे इसके अलावा उनके बाल भी कटोरा कटिंग मे...
फिल्म का दूसरा आकर्षण है गोविंदा का डांस। इस फिल्म से गोविंदा काफी दिनों बाद फिल्मी पर्दे पर नजर आयेंगे, वह भी निगेटिव रोल में। फिल्म में रणवीर-गोविंदा के अलावा परिणीति चोपड़ा भी अभिनय कर रहीं हैं।
लेकिन फिल्म में अपने लुक को लेकर रणवीर का कहना है कि, 'फिल्म में मेरा किरदार मैट्रोसेक्सुअल नहीं है। लुक की अपेक्षा फिल्म में रोल की ज्यादा प्राथमिकता होती है, जिसके अनुसार वैसा दिखना ज्यादा जरुरी होता है। मेरे लिए किरदार ज्यादा महत्व रखता है।' अपने किरदार के बारे में रणवीर ने कहा, 'फिल्म में मेरा लुक लाल रंग के बालों में कटोरा कट हेयर स्टाइल लिए एकदम सफाचट होगा।
फिल्म ‘किल दिल’ 14 नवंबर को रिलीज होकर सिल्वर स्क्रीन पर आएगी। रणवीर और परिणीति के साथ गोविंदा इस फिल्म से काफी दिनों बाद एंट्री कर रहें हैं। ऐसे में अब ये देखना दिलचस्प होगा कि एक बार फिर से कमबैक कर रहे गोविंदा क्या कमाल करते है और नए लुक में नजर आने वाले रणवीर के इस नए लुक को दर्शक कितना पसंद करते हैं।