शादी के बाद बढ़ जाती है जिम्मेदारिया : किंशुक महाजन
जयपुर। 10 नवंबर से सोनी टीवी पर शुरू होने जा रहे टीवी सीरियल ‘तुम ऐसे ही रहना’ को लेकर सीरियल के मुख्य कलाकार टीवी एक्टर किंशुक महाजन और...
सीरियल मे मुख्य किरदार में नजर आने वाली शैफाली ने बताया कि, सीरियल में उनका किरदार रिया नाम की एक लड़की का है। रिया, अस्पताल में एक इंटर्न है, जो अपने मां बाप के द्वारा देखे गए, डॉक्टर बनने के सपना को पूरा करना चाहती है। वह अभिमन्यु से प्यार करती है, जो की एक पारंपरिक ख्यालों वाले घर से रिश्ता रखता है, जहां शादी के बाद लड़कियों को काम करने की अनुमति नहीं मिलती है। इसके बाद दोनों की शादी हो जाती है और धीरे-धीरे कहानी आगे बढ़ती है।
वहीं, सीरियल में अभिमन्यू का किरदार अदा कर रहे किंशुक ने बताया कि सीरियल में बताया गया है कि, ‘शादी के बाद अक्सर सभी लड़कियों को अपने पति से यह शिकायत होती है कि वह अब पहले जैसे नहीं रहे। लेकिन असल में ऐसा होता नहीं है। असल में शादी के बाद ही लड़के के साथ उसकी जिम्मेदारियों में भी इजाफा होता है, जिसमें उसे अपनी मां और पत्नी के साथ-साथ पूरे परिवार को बनाए रखना शामिल होता है। इसी वजह से उसकी पत्नी को ऐसा लगता है कि वह अब पहले जैसा नहीं रहा। ’
उल्लेखनीय है कि किंशुक इससे पहले भी कई शो में नजर आ चुके हैं। सीरियल ‘सपना बाबूल का बिदाई’ से फेम हुए और शैफाली सीरियल ‘इश्क का कल्मा’ में बानी की भूमिका के लिए जानी जाती हैं।