अब नहीं बना सकेंगे व्हाट्सएप मैसेज नहीं पढ़ने का बहाना
हम में से ज्यादातर लोग वॉट्सऐप के बिना नहीं रह सकते। लेकिन कई बार कुछ लोग ऐसे बहाने भी बनाते हैं कि वॉट्सऐप पर मेसेज नहीं देखा। अगर आप भी...
वॉट्सऐप में मेसेज भेजने के बाद मेसेज के बगल में काले रंग का एक टिक मार्क लगता है, जिसका मतलब है कि आपका मेसेज वॉट्सऐप के सर्वर पर पहुंच गया है। इसके बाद मेसेज के बगल में काले रंग के दो टिक मार्क दिखते हैं, जिसका मतलब है कि आपका मेसेज पाने वाले के फोन पर पहुंच गया है। लेकिन इससे यह नहीं पता चलता था कि मेसेज पढ़ा गया है या नहीं।
वॉट्सऐप का नया फीचर यह है कि जब काले रंग के दो टिक मार्क नीले रंग में बदल जाएं, तो समझ जाइए कि मेसेज पाने वाले ने मेसेज पढ़ लिया है। किसी ग्रुप चैट में ब्रॉडकास्ट मेसेज में जब मेसेज के बगल में टिक मार्क नीले रंग में दिखे, तो इसका मतलब यह है कि मेसेज पाने वाले सभी लोगों ने उसे पढ़ लिया है। यह फीचर पाने के लिए आपको अपना वॉट्सऐप अपडेट करना पड़ेगा।