पुलिस निगरानी मे हुआ यूरिया खाद का वितरण
बून्दी । देई कस्बे मे यूरिया खाद को लेने के लिए शनिवार को किसानो की भीड सुबह से खाद लेने के लिए कतारो मे लगनी शुरू हो गई। खाद लेने के ...
अलग अलग काउण्टरो पर की व्यवस्था
किसानो की भारी भीड के चलते महिलाओ व सदस्यो के लिए सहकारी कार्यालय मे तीन काउण्टर लगाए गए जिनमे दो मे पुरूष व एक मे महिलाओ को खाद के लिए टोकन दिए व चौथा काउण्टर सहकारी की दूकानो मे लगाया गया। खाद के ट्रक मण्डी व सहकारी कार्यालय मे खडे कर किसानो को खाद दिया गया।इस दोरान किसानो की भीड को नियंत्रित करने के लिए पुलिसकर्मी लगे रहे। शाम तक किसानो की भीड खाद के लिए सहकारी समिति मे मशक्कत करती नजर आई।कस्बे मे खाद लेने के लिए कस्बे सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रो सहित देवली टोंक इन्द्रगढ नैनवां हिण्डोली क्षेत्र के किसान भी यूरिया खाद लेने आए ।
स्कूल की जगह कतारो मे लगी छात्राएं
सहकारी समिति मे आए यूरिया खाद लेने के लिए शनिवार को छात्राएं स्कूल जाने के बजाय खाद के लिए लगी कतारो मे खडी हुई।छात्राएं विद्यालय गणवेश मे लाईनो मे खाद लेने के लिए अपनी बारी का इंतजार करती रही। नैनवां क्रय विक्रय सहकारी समिति प्रबंधक कमलेश जैन ने बताया कि शनिवार को समिति मे चार ट्रको मे भरकर ८१ मीट्रिक टन खाद के १६२० कट्टे आए थे। किसानो की भीड के चलते समिति की ओर से चार काउंटर लगाकर प्रत्येक किसान को एक एक यूरिया खाद का कट्टा दिया है।