2015 तक तैयार होगा वैष्णों देवी में बनने वाला रोपवे
जम्मू। वैष्णो देवी मंदिर में बनने वाला रोपवे 2015 तक बनकर तैयार हो जायेगा। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के कार्यकारी अधिकारी एन के ...
उन्होंने बताया कि भवन से भैरो मंदिर तक बनने वाले यात्री रोपवे का कार्य प्रगति पर है और इसका निर्माण 2015 तक पूरा हो जायेगा। उन्होंने बताया कि राज्यपाल एन.एन बोहरा ने जो श्रीमाता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के चेयरमैन भी है, उन्होंने समीक्षा बैठक में इसकी घोषणा की।
बोहरा ने पर्यावरण की सुरक्षा के मद्देनजर विभिन्न स्थानों में गंदे पानी की निकासी के लिए इंतजाम करने के निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि रोपवे के अलावा अन्य विकासात्मक कार्य भी हो रहे हैं, जिसमें रेलवे ट्रेक बिछाना, पार्किंग सुविधा और बहुउद्देशीय खेल स्टेडियम का भी निर्माण किया जाना भी शामिल है।