सीबीएसई दसवीं का रिजल्ट जारी, लड़कियों ने बाजी मारी
नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने का दसवीं का रिजल्ट आज जारी कर दिया गया है, इसमें सतत एवं समग्र मूल्यांकन प्रणाली क...
छात्र परीक्षा परिणाम सीबीएसई की वेबसाइट के अलावा टेलीफोन से भी जान सकते हैं। दिल्ली से बाहर रहने वाले बीएसएनएल के उपभोक्ता 011-24300599, 011-28127030 और 1155536 पर नतीजे जान सकते हैं। इसके अतिरिक्त 57766 (बीएसएनएल), 58888111 (टाटा डोकोमो), 58888111 (एयरसेल एवं अन्य नंबर) पर एसएमएस भेजकर भी परीक्षा परिणाम जाने जा सकते हैं। इससे पहले, आज सीबीएसई ने चेन्नई और तिरुवनंतपुरम क्षेत्रों के 10वीं परीक्षा के नतीजे घोषित किए।
बोर्ड का परिणाम तीन वेबसाइट पर जारी किया गया है। इनमें www.results.nic.in, www.cbseresults.nic.in और www.cbse.nic.in शामिल हैं। इनके अलावा विद्यार्थी आईवीआरएस और एसएमएस से भी परिणाम जान सकते हैं। इंटरनेट पर परिणाम देखने के लिए स्कूल कोड और ईमेल आइडी निम्न वेबसाइट पर रजिस्टर्ड करानी होगी।
अपना परीक्षा परिणाम जानने के लिए यहां क्लिक करे