फरहान अख्तर को ऑस्ट्रेलिया में मिला बेस्ट एक्टर अवार्ड
मुंबई। बॉलीवुड के फ्लाइंग सिख यानि मिल्खा सिंह और जाने-माने अभिनेता-फिल्मकार फरहान अख्तर को हाल ही में दादासाहब फालके अकेडमी से बेस्ट एक्...
फरहान ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर लिखा है कि इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न में मुझे सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के पुरस्कार से सम्मानित करने के लिए ज्यूरी और ऑस्ट्रेलिया सरकार का शुक्रिया।
Thank you to the jury and Govt of Victoria, Australia for honouring me with Best Actor at the first ever Indian Film Festival of Melbourne.
— Farhan Akhtar (@FarOutAkhtar) May 4, 2014
फरहान को यह अवॉर्ड 'भाग मिल्खा भाग' में उनके बेहतरीन अभिनय के लिए दिया गया है। इस कैटेगरी में राजकुमार राव भी 'शाहिद' के लिए नॉमिनेट हुए थे। मेगा स्टार अमिताभ बच्चन को इंटरनेशनल स्क्रीन आइकॉकन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
1 मई से शुरू हुआ यह फेस्टिवल (आईएफएफएम) ऑस्ट्रेलिया में भारतीय सिनेमा का वार्षिक उत्सव है। 2 मई को विजेताओं की घोषणा की गई थी और यह 11 मई तक चलेगा।