पति नपुंसक, वंश बढाने के लिए देवर और ससुर ने किया दुष्कर्म
जयपुर। जिले के सामोद थाना इलाके में एक महिला के साथ उसके ससुर व देवर द्वारा वंश चलाने का दबाव डालकर उसके साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने...
पुलिस के अनुसार खालड़ा की ढाणी, वैद्यजी का चौराहा करधनी निवासी एक महिला ने सामोद थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई कि उसका पुनर्विवाह 9 जुलाई 2011 को सामोद के रहने वाले प्रहलाद सैनी के साथ हुआ था। शादी के कुछ दिनों बाद जब महिला ने अपनी सास शांति देवी व सुसुर कैलाश सैनी को पति के नपुंसक होने की बात कही तो, उन्होंने वंश चलाने का दबाव डालकर ससुर कैलाश सैनी व देवर महेश सैनी ने उसके साथ दुष्कर्म किया।
इसके बाद आए दिन कैलाश व महेश उसके साथ जबरदस्ती करने लगे। इस पर पीडि़ता अपने पीहर आ गई और परिजनों को आप-बीती सुनाई। पीडि़ता ने अपने पति, सास-ससुर व देवर के खिलाफ शुक्रवार को सामोद थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।