होमगार्ड के जवानों ने एसड़ीएम को सौंपा ज्ञापन

बालोतरा। शहर में तैनात होमगार्ड के जवानों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर समस्याओं के निराकरण के लिए उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। उपखंड...

बालोतरा। शहर में तैनात होमगार्ड के जवानों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर समस्याओं के निराकरण के लिए उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। उपखंड अधिकारी को सौंपे ज्ञापन में होमगार्ड के जवानों ने बताया कि शहर में नगर सुरक्षा के लिए गृह विभाग की 110 सदस्यों की कंपनी उपलब्ध है।

इनमें से हुछ पुलिस,यातायात,रात्रिकालीन गश्त,खाद्य सुरक्षा विभाग,बैंक आदि जगह पर कार्यरत है लेकिन वर्तमान में कई समस्याओं को सामना करना पड़ रहा हैं। जवानों ने अपनी प्रमुख मांगों को लेकर बताया कि नगर परिषद द्वारा संगठन के कार्यालय की व्यवस्था नहीं की जा रहीं है।

इससे बैठने की असुविधा होती है, होमगार्ड जवानों को अग्निश्मन विभाग से हटाया जाना, राष्ट्रीय पर्वों पर ज्यादा से ज्यादा जवानों को ड्यूटी पर लगानें, अस्पताल में बढ़ते क्राईम के मद्देनजर होमगार्ड के जवानों को लगाया जाए व निजी संस्थाओं में राज्य सरकार के घोषणा पत्र के अनुसार कर्मचारियों को लगाने की व्यवस्था करवाने की मांग को लेकर शुक्रवार को सुबह 11 बजे उपखंड अधिकारी अयूब खां को ज्ञापन सौंपा।

इस दौरान हरिश पंवार, प्रवीण पंवार, दीपाराम, पुखराज, पन्नालाल, पारसमल, रमेश कुमार, राणसिंह, सुरेश, चेतनाराम, पदमाराम, मांगीलाल, ओमप्रकाश, संतोष सहित कई होमगार्ड के जवान उपस्थित थे।


सभी अपडेट के लिए हमें Facebook और Twitter पर फ़ॉलो करें

 

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Jodhpur 6533153514742095208
item