सिवरेज कार्य से बिगड़ी सडक़ों की सूरत

बालोतरा। शहर में चल रहे सिवरेज कार्य ने पूरे शहर की सूरत को बिगाड़ कर रख दिया। गांधीपुरा इलाकें में सीवरेज ठेकेदार अपनी मनमर्जी से कार्य क...

बालोतरा। शहर में चल रहे सिवरेज कार्य ने पूरे शहर की सूरत को बिगाड़ कर रख दिया। गांधीपुरा इलाकें में सीवरेज ठेकेदार अपनी मनमर्जी से कार्य को धीमी गती से अंजाम दे रहा है लेकिन ये मौहल्लेवासियों व राहगिरों के लिए परेशानी का सबब बन रहीं है।

गांधीपुरा के माली समाज भवन के पास चौराहे पर पिछले 15 दिनों से सीवरेज  के लिए बड़े-बड़े गड्डे खोदे गए थे लेकिन काम पूरा होने के बावजूद भी उन गड्डो को नहीं भरा गया है। सीवरेज कार्य के चलते ठेकेदार की और से पूरी सडक़ पर रेत व मलबा बिखेर दिया है जिससे राहगिरों का पैदल चलना भी दुश्वार हो गया है।

गांधीपुरा क्षैत्र के कई इलाकों में गड्डे पूरी तरह से नहीं भरने के कारण आए दिन कोई न कोई हादसा हो रहा हैं। गड्डे पूरी तरह से नहीं भरने से इनमें दुपहिया वाहन चालक चोटिल हो रहे है एवं बड़े वाहन इसमें धंस रहे हैं। सिवरेज कार्य के दौरान बिगड़ी शहर की सडक़ों की हालत भी दयनीय है इन पर लोगों को चलना भी दुभर हो गया है।

मौहल्लेवासी पारस पंवार, मोहन पंवार, आसुराम माली, गिरधारी सोलंकी, जितेंद्र माली, सुरज माली, रणजीत पंवार, वासुदेव, रोहित सहित मौहल्लेवासियों ने सीवरेज ठेकेदार को पाबंद कर मलबा हटाकर आम रास्ते को सुचारू करवाने की मांग की हैं।


सभी अपडेट के लिए हमें Facebook और Twitter पर फ़ॉलो करें

 

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Jodhpur 5890238703545804682
item