सर्दी के तीखे तेवर बरकरार, कोहरे में लिपटा शहर
बालोतरा/सिवाना। उत्तर भारत में हो रही बर्फबारी तथा प्रदेश के कई इलाकों में मावठ से शहर सहित उपखंड क्षेत्र में सर्दी का असर बढ़ गया है। सर्...

तापमान में बार-बार गिरावट व बढ़ोतरी के चलते लोगों की दिनचर्या पर काफी प्रभाव पड़ रहा है। सवेरे से ही सर्दी के सितम तेज दिखा। लोग परेशान दिखे और खासकर स्कूल जाने वाले छोटे बच्चे। पूरे दिन लोग ऊनी लबादों में लिपटे नजर आए। लोगों ने सर्दी से बचाव के लिए अपने पूरी बदन को ढक रखा था।
वहीं वाहन ड्राइव करते सर्दी से बचाव की पूरी सुरक्षा किए हुए थे। इधर, ठंड व सवेरे के समय कोहरे तथा ओस के चलते किसानों को पाला पडऩे की संभावना प्रबल होती नजर आ रही है। किसान चिंतित है कि कई उनकी रबी की बुवाई खटाई में नहीं पड़ जाए।
शुक्रवार को सर्दी के तेवर काफी तीखे रहे। सवेरे के समय पूरा शहर कोहरे के आगोश में लिपटा रहा। कोहरे के चलते यातायात काफी प्रभावित हुआ। सवेरे करीब 10 बजे तक रोड पर सन्नाटा पसरा नजर आया। ठंड हवा के चलते लोग भी घरों में दुबके रहे। धूप निकलने के बाद शहर की सडक़ों पर लोगों की आवाजाही देखी गई।
इससे पूर्व सवेरे शीतलहर के चलते लोग ठिठुरते नजर आए। कई जगहों पर लोग सर्दी से बचाव के लिए अलाव का सहारा तथा ऊनी लबादों में लिपटे देखे गए। इधर, सवेरे के समय कोहरे व रात्रि में पडऩे वाले ओस तथा आसमान में बादलों के छाए रहने से किसान के माथे पर चिंता की लकीरें देखी जा सकती है।