प्रधानमंत्री का बयान दुर्भाग्यपूर्ण : पठान
बून्दी। भाजपा अल्प संख्यक प्रकोष्ठ प्रदेष कार्यकारी सदस्य गुड्डू पठान ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के उस बयान की कडी निन्दा की है। जिसमें प...
गुड्डू पठान ने प्रधानमंत्री द्वारा गुजरात दंगो में मोदी की संलिप्तता बताये जाने पर कडा एतराज जताते हुए कहा की न्यायालय द्वारा गुजरात दंगो के मामले में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को निर्दोष मानते हुए क्लीनचीट देने के बावजुद प्रधानमंत्री द्वारा इस प्रकार का बयान देकर न्यायपालिका की भी अवमानना की है।
गुड्डू पठान ने प्रधानमंत्री के इस बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा की। प्रधानमंत्री ने इस प्रकार का बयान देकर अपनी ओछी मानसिकता का परिचय दिया है। पठान ने कहा की हाल ही में चार राज्यो में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिले भारी बहुमत एवं काग्रेस को मिली शिकस्त को काग्रेसी नेता पचा नही पा रहें है। और बोखलाहट में काग्रेसी नेता भाजपा नेताओ के खिलाफ अनर्गल बयान बाजी कर रहे है, जिसका जवाब देश की जनता आगामी लोक सभा चुनाव में भाजपा को भारी बहुमत से जिताकर देगी।
पठान ने कहा की काग्रेसी नेता चाहे एडी चोटी का जोर लगा ले भाजपा नेता नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनने से नहीं रोक पायेगा। पठान ने कहा की देश की जनता इस बार नरेन्द्र मोदी से उम्मिदे लगाये हुए है और इस बार लोक सभा चुनाव में भी भाजपा भारी बहुमत से चुनकर केन्द्र में अपनी सरकार बनायेगी। पठान के अनुसार गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी का प्रधानमंत्री बनना तय है।