भावुकता के साथ गहराई समझाने में मददगार है 'नीरजा'

Neerja, Sonam kapoor, Neerja Movie review, sonam kapoor as neerja, Film Review of Neerja, Neerja Bhanot, सोनम कपूर, फिल्म नीरजा
मुंबई। कुछ अभिनेताओं के बारे में ये बात तो है कि वो वैसे तो अपने चारों तरफ़ की असल ज़िंदगी से पूरी तरह अनजान नज़र आते हैं, लेकिन जब वो उस ज़िंदगी को पर्दे पर उतारते हैं तो उनकी ये अनभिज्ञता बिल्कुल मालूम नहीं पड़ती, जो कि बहुत अच्छी बात है। ऐसा ही हुआ है सोनम कपूर के साथ, जिन्होंने फिल्म 'नीरजा' में युवा फ़्लाइट अटेंडेंट नीरजा भानोत का किरदार अदा किया है।

नीरजा भानोत के जीवन पर आधारित बॉलीवुड फैशनिस्टा और 'खूबसूरत' अभिनेत्री सोनम कपूर अभिनीत फिल्म 'नीरजा' को करने से पहले शायद सोनम कपूर ने भी नीरजा का नाम नहीं सुना होगा। ये बेशक हैरानी की बात नहीं है। हाल ही में उन्होंने इंटरनेट पर वायरल हुए एक वीडियो में सियाचिन के सैनिक लांस नायक हनुमंथप्पा को 'लांस' नाम से बुलाया, ये समझते हुए कि 'लांस' उनका नाम है।

इस फ़िल्म में एक क्षण आता है, जब बेटी के पिता उनकी मां को फ़ोन करके बताते हैं कि उनकी बेटी के विमान का अपहरण कर लिया गया है। उस क्षण को फिल्म में बड़े ही भावुक अंदाज में दिखाया गया है। इसी दृश्य को देखकर ये अहसास हो जाता है कि फ़िल्म के निर्माता इस चुनौती पर कितने खरे उतरे हैं।

गौरतलब है कि नीरजा भनोत के विमान का कराची एयरपोर्ट पर चरमपंथी संगठन अबू-निदाल के चार चरमपंथियों द्वारा अपहरण कर लिया गया था। वो साल था 1986, जब इस्लाम के नाम पर अंतरराष्ट्रीय चरमपंथ अपना सर उठा ही रहा था। ये वो साल भी है, जब हमारी मौजूदा युवा पीढ़ी के ज़्यादातर लोग जन्में भी नहीं होंगे।

फ़िल्म की कहानी सोनम कपूर के इर्द-गिर्द घूमती है। ये कहना मुश्किल है कि कोई और इस किरदार को और अच्छी तरह से निभा सकता था। यहां ये कहना काफ़ी होगा कि उनकी पिछली फ़िल्मों में उनके अभिनय से उनके अभिनय को लेकर जो शक पैदा हुआ था, वो बेबुनियादी साबित हो गया है।

सोनम फ़िल्म में उस ज़माने की एयरहोस्टेस का किरदार निभा रही हैं, जब ख़ूबसूरत महिलाएं इस काम को ग्लैमर और हाई लाइफ़ का टिकट समझती थीं। उस ज़माने में, एयर इंडिया की एयर होस्टेस (घरेलू उड़ानों की भी) को आमतौर पर 'हवाई सुंदरियां' कहा जाता था। वहीँ, शबाना आज़मी इस 23 वर्षीय लड़की की मां की भूमिका में हैं, जो एक चट्टान की तरह मज़बूती से खड़ी रहती हैं।

फिल्म में निर्देशक की पकड़ कहीं कमजोर नहीं हो पाती है, क्योंकि कहीं कोई कड़ी तोड़ने का अहसास होते ही कहानी फिर से  दर्शकों से एक कनेक्ट फिर बना लेती है। बहरहाल, फिल्म देखने के ये कहा जा सकता है कि, अगर आप नीरजा भनोट की कहानी से वाकिफ हैं तो ये फिल्म आपको जरूर देखनी चाहिए, जो आपको नीरजा की कहानी को भावुकता के साथ और गहराई से जानने में मदद कर सकती है।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

टाइमपास कॉमेडी की डॉज है कपिल शर्मा की 'किस किस को प्यार करूं'

मुंबई। अभी तक छोटे परदे पर कई कॉमेडी शो में अपनी कॉमेडी की डॉज से दर्शकों को हंसाने वाले अभिनेता कॉमेडियन कपिल शर्मा अब सिल्वर स्क्रीन पर भी फिल्म 'किस किस को प्यार करूं' में दर्शकों को अपने अनोखे ...

फिल्म समीक्षा : अद्भुत और नया प्रयोग है 'कोचादियान'

कलाकार : रजनीकांत, दीपिका पादुकोण, जैकी श्रॉफ, आर सरथ कुमार, आदि पिनीशेट्टी, नासिर और शोभना निर्देशक : सौंदर्या रजनीकांत मुंबई। सुपरस्टार रजनीकांत की  पिछले काफी समय से बहुप्रतीक्षित फिल्म ...

फिल्म समीक्षा : अच्छा प्रयास लेकिन, बेमानी उम्मीद 'म्हारे हिवड़ा में नाचे मोर'

जयपुर (पवन टेलर)। निर्देशक चिंटू माहेश्वरी और निर्माता रचना अनिल पोद्दार की फिल्म 'म्हारे हिवड़ा में नाचे मोर' का जयपुर के गोलछा मल्टीप्लेक्स में ग्रैंड प्रीमियर किया गया, जिसमे फिल्म की स्टार कास्ट...

Watch in VideoComments

Watch in Video

.
News
Related Videos
Health & Fitness
06:00
Yoga For Kidney Health _ Yoga postures for Kidney Health _ Yoga For Kidneys _ @VENTUNO YOGA
Yoga For Kidney Health _ Yoga postures for Kidney Health _ Yoga For Kidneys _ @VENTUNO YOGA
Health & Fitness
04:43
8 Best Yoga Poses for Fibromyalgia
8 Best Yoga Poses for Fibromyalgia
Health & Fitness
07:19
5 Yoga Poses to relieve heartburn | Yoga for acidity
5 Yoga Poses to relieve heartburn | Yoga for acidity
Health & Fitness
03:05
5 Yoga poses to work on your Shoulders | Asanas To Deal with Shoulder Pain | Basic Yoga Sequence
5 Yoga poses to work on your Shoulders | Asanas To Deal with Shoulder Pain | Basic Yoga Sequence

Comments




item