DCB बैंक ने लॉन्च किया DCB On the Go एप
प्रबंध निदेशक एवं सीईओ मुरली एम. नटराजन ने कहा कि मोबाइल फोन तथा टैबलेट के माध्यम से बैंक खातों की सुगमता शीघ्र एवं आसान होना आज की जरूरत है। DCB On the Go मोबाइल बैंकिंग एप अपने ग्राहकों के लिए अंगुली दबाते ही हर दिन बैंकिंग सेवाएं लाया है। एप बैंक के उस फोकस का एक भाग है, जिसमें ग्राहकों को डिजिटल स्पेस में नवीन तथा विशिष्ट प्राॅडक्ट और सेवाएं प्रदान करना है।’’
उन्होंने कहा कि डीसीबी बैंक के लिए डिजिटलाइजेशन प्रगति का मार्ग है। मोबाइल एप का शुभारंभ ग्राहकों को खुशी देता है। नया मोबाइल एैप 2015 के पूर्वाध में एॅड्रायड और आईओएस यूजरों के लिए शुरू किया गया डीसीबी मोबाइल पासबुक के बाद शुरू किया गया है। डीसीबी बैंक की हाल की घोषणा में डिजिटल अनुभव तथा डिजिटल सोलुशंस को प्रगति के लिए केंद्र में रखा है।