केजरीवाल ने तैयार की कई बड़े भ्रष्ट नेताओं की सूची
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनावों की रणनीतियां बनाना शुरू कर दिया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज ‘आप...
उन्होंने कहा कि इस बार का चुनाव आम चुनाव नहीं होगा बल्कि एक आंदोलन होगा। केजरीवाल ने कहा कि संसद में भ्रष्टाचारी बैठे हैं और इस पर कुछ परिवारों का कब्जा है, इसलिए संसद की सफाई जरूरी है। केजरीवाल ने आज उन भ्रष्ट मंत्रियों की लिस्ट निकाली है, जिनको वो संसद में जाने से रोकेंगे।
केजरीवाल ने इस लिस्ट में कई बड़े नेता शामिल किए।
केजरीवाल के द्वारा तैयार की गई इस लिस्ट में राहुल गांधी, सुशील कुमार शिंदे, प्रफुल्ल पटेल, वीरप्पा मोइली, सलमान खुर्शीद, मुलायम सिंह यादव, श्रीप्रकाश जयसवाल, जगनमोहन रेड्डी, अनुराग ठाकुर, कपिल सिब्बल, शरद पवार, पी चिदंबरम, कणिमोड़ी, सुरेश कलमाड़ी, नवीन जिंदल, ए राजा, पवन कुमार बंसल, नितिन गडकरी, बीएस येदियुरप्पा, अनंत कुमार, कुमार स्वामी, अलागिरी, जीके वासन, मायावती, अनू टंडन, फारुख अब्दुल्ला समेत कई बड़े राजनेताओं के नाम शामिल है।
केजरीवाल ने कहा कि इन सभी को हराना जरूरी है और इस सूची के अलावा अगर किसी कार्यकर्ता के पास भी किसी भ्रष्टाचारियों की सूची है तो वह भी बता सकते हैं। उन्होंने इस मौक पर कहा कि आप पार्टी ने एक महीने में दिल्ली में भ्रष्टाचार कम किया है।