… तो, इन वजहों से मिली चन्द्रभान को मात

झुंझुनूं (रमेश सर्राफ)। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष डा.चन्द्रभान अपने ही बुने मकडज़ाल में खुद ही उलझ गये। मंडावा से विधानसभा चुना...

झुंझुनूं (रमेश सर्राफ)। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष डा.चन्द्रभान अपने ही बुने मकडज़ाल में खुद ही उलझ गये। मंडावा से विधानसभा चुनाव क्या हारे अपने राजनीतिक कैरियर को ही दाव  पर लगा दिया। डा.चन्द्रभान ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के बनाये नियमो को दरकिनार कर मंडावा से चुनाव लड़ा व बुरी तरह हार गये। यहां तक कि जमानत तो बची ही नहीं वरन मात्र 15815 वोट ही प्राप्त किये जबकि मंडावा में जमानत बचाने के लिये करीबन 26 हजार वोटो की जरूरत थी। इस तरह से डा.चन्द्रभान राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पहले ऐसे अध्यक्ष हो गये, जिनकी चुनाव में जमानत तक जब्त हो गई।

डा.चन्द्रभान इस मुगालते में मंडावा चुनाव लडऩे चले आये थे कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष होने के नाते वो मंडावा से आसानी से चुनाव जीत जायेगें। इसी लिये उन्होने स्व.शीशराम ओला से हाथ मिलाकर मंडावा की मौजूदा कांग्रेस विधायक रीटा चौधरी का टिकट कटवाकर खुद टिकट ले आये। डा.चन्द्रभान टिकट कटने से नाराज रीटा चौधरी को भी मना कर बगावत करने से नहीं रोक पाये थे। जिस तरह आसानी से डा.चन्द्रभान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बने व मुख्यमंत्री के साथ पूरे प्रदेश के हवाई दौरे किये, उससे उनकी महत्वकांक्षा बलवती हो गई कि मौजूदा परिस्थितियों में जाट मुख्यमंत्री के रूप में वे सर्वाधिक उपयुक्त जाट नेता होंगें। अपने इस अभियान में उन्होने स्व.शीशराम ओला की भी सहमति हासिल कर ली थी।

इसी लक्ष्य को ध्यान में रखकर उन्होने लगातार दो बार हारे हुये नेताओं को टिकट नहीं देने के राहुल गांधी के फार्मूले को धत्ता बताते हुये चुनाव लडऩे की जिद कर मंडावा से सीटिंग विधायक का टिकट कटवा कर स्वंय टिकट ले लिया था। जाट बहुल मंडावा सीट पर उन्हे लगता था कि जाट मुख्यमंत्री के नाम पर क्षेत्र के जाट मतदाताओं का उन्हे भरपूर समर्थन मिलेगा। इसी सोच के कारण अपने नामांकन के दौरान भी उन्होने राजस्थान में कांग्रेस सरकार बनने पर जाट मुख्यमंत्री बनने की बात उछाली थी। मगर मंडावा के मतदाताओं ने पहले दिन ही तय कर लिया था कि उन्हे डा.चन्द्रभान किसी भी हालात में मंजूर नहीं हैं।

मंडावा की जनता की नजर में डा.चन्द्रभान राजनीतिक रूप से भगोड़े नेता हैं। 1990 के विधानसभा चुनाव में डा. चन्द्रभान को मंडावा की जनता ने जनता दल की टिकट पर 29454 मतो से जिताया था। जिसकी बदोलत वे उसी समय के भैंरोंसिंह शेखावट के मंत्रीमंडल में केबीनेट मंत्री बन पाए थे मगर 1993 के चुनाव में हार से डरकर उन्होने मंडावा छोड़कर नवलगढ़ से चुनाव लड़ा था। इस बात को मंडावा की जनता भुला नहीं पाई थी। मंडावा से चुनाव लडऩे को डा. चनद्रभान अपनी घर वापसी बता रहे हैं लेकिन उनकी घर वापसी वाली बात क्षेत्र के मतदाताओं के गले नहीं उतर पाई।

मंडावा क्षेत्र के लोगों का मानना था कि जब 1990 में क्षेत्र की जनता ने उन्हे रिकार्ड मतो से जिताकर सरकार में मंत्री भी बनवा दिया था तो फिर उन्हे मंडावा छोड़कर जाने की क्या जरूरत थी? यहीं रहकर संघर्ष करते मगर हार के डर से क्षेत्र छोड़कर चले गये तो, अब 23 साल बाद कैसी घर वापसी हुई है। अब हार के डर से यहां आ गये। उनकी क्या गारंटी है कि जीतने के बाद फिर मंडावा छोड़कर नहीं चले जायेंगें। अपनी व राजस्थान में पार्टी की करारी हार के बाद डा.चन्द्रभान ने नैतिकता के नाम पर प्रदेशाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है जो स्वीकृत हो जायेगा उसके बाद डा. चन्द्रभान का राजनीतिक भविष्य अंधकारमय ही लगता है।

डा.चन्द्रभान के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद प्रदेश के दूर-दराज क्षेत्र के लोग उनसे बड़े चाव से मिलने आते थे मगर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आगन्तुक कांग्रेस कार्यकर्ताओं को मिलने के लिये घंटो इन्तजार करवाया जाता था। इस कारण वह कार्यकर्ता दुबारा कभी मिलने की सोचता भी नहीं था। डा.चन्द्रभान के इस तरह के व्यवहार से भी कांग्रेस को खासा नुकसान उठाना पड़ा है। वैसे भी डा.चन्द्रभान का अपना कोई जनाधार नहीं रहा है।

पहले वे लोकदल में शरद यादव, मोहन प्रकाश के सहारे राजनीति करते थे, फिर अजीतसिंह से जुड़ गये थे। अजीतसिंह ने ही उन्हे वी. पी. सिंह की अध्यक्षता वाले जनता दल का राष्ट्रीय सचिव बनवाया। 1990 में चौ.देवीलाल के विरोध के कारण झुंझुनू से लोकसभा टिकट जगदीप धनखड़ को मिल गया तो विधानसभा चुनाव में अजीत सिंह ने ही उन्हे मंडावा से टिकट दिलवाया था साथ ही मंत्री भी बनवा दिया था।

1991 में लोकसभा चुनाव में जमानत जब्त होने व 1993 में नवलगढ़ से विधानसभा चुनाव में हार के बाद उन्होने अशोक गहलोत से सांठ-गांठ कर अजीत सिंह के लोकदल को छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गये व 1998 के विधानसभा चुनाव मेें टोडारायसिंह से कांग्रेस टिकट पर जीत कर अशोक गहलोत की सरकार में केबीनेट मंत्री बन गये। उसके बाद 2003 व 2008 के विधानसभा में मालपुरा से लगातार हार गये। इसी दौरान अशोक गहलोत के सहयोग से जाट कोटे से कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष बन गये। गहलोत को भी एक ऐसे जाट नेता चाहिये था जो उनकी हां में हां मिला सके, ऐसे में उनके लिये डा.चन्द्रभान अधिक उपयुक्त कोई हो ही नहीं सकता था।

डा. चन्द्रभान अपने जीवन में नौ बार चुनाव लड़ चुके हैं मगर उनके खाते में अब तक मात्र दो बार ही जीत नसीब हो पाई है, जबकि सात बार उन्हे हार का मुंह देखना पड़ा है। डा.चन्द्रभान ने सबसे पहले 1980 में टोंक जिले की मालपुरा विधानसभा सीट से जनता पार्टी सोसलिस्ट के टिकट पर चुनाव लड़कर मात्र 9261 मत हासिल किये। अपने पहले ही चुनाव में उन्हे करारी हार का मुंह देखना पड़ा था।

1985 में उन्होने मंडावा से चुनाव लड़ा व मात्र 313 मत ही हासिल कर पाए। 1990 में भाजपा के साथ जनता दल का गठबंधन हो गया व मंडावा में डा.चन्द्रभान जनता दल की टिकट पर चुनाव लड़कर कांग्रेस की सुधादेवी को 29454 मतो से हराया था। 1990 में भाजपा से गठबंधन होने के कारण भाजपा ने डा.चन्द्रभान का ही समर्थन देकर अपना प्रत्याशी नहीं उतारा था। चुनाव जीतते ही डा.चन्द्रभान को जनता दल में चौ.अजीत सिंह के कोटे से भैंरोसिंह शेखावत की सरकार में सीधे ही केबीनेट मंत्री बना दिया गया था।

1991 में डा.चन्द्रभान ने झुंझुनू संसदीय सीट से जनतादल के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ा मगर करीबन 40 हजार ही मत हासिल कर जमानत जब्त करवा बैठे थे। मंडावा में भारी मतो से विधानसभा चुनाव जीतने के उपरान्त भी डा.चन्द्रभान ने 1993 में मंडावा में हार होती देखकर मंडावा सीट से  पलायन कर नवलगढ़ चले गये व वहां से जनता दल की टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ा मगर कांग्रेस के प्रत्याशी भंवरसिंह शेखावत से 3768 मतो से हार गये। लगातार हार से डा. चन्द्रभान समझ गये कि अब लोकदल-जनतादल की राजनीति चलने वाली नहीं हैं, क्योंकि  उनके पास स्वंय का कोई जनाधार नहीं है सो वे अशोक गहलोत के माध्यम से 1995 में कांग्रेस में शामिल हो गये।

1998 के विधानसभा चुनाव में उन्होने अपने गृह जिले झुंझुुनू को छोड़ कर पुनः टोंक जिले की टोडारायसिंह विधानसभा सीट से कांग्रेस टिकट हासिल कर लिया व भाजपा प्रत्याशी नाथूसिंह गुर्जर को 4460 मतो से हरा दिया। उस समय राज्य में अशोक गहलोत के नेतृत्व में बनी सरकार में पुनः  केबीनेट मंत्री बनाये गये। वे 1998 से 2003 तक लगातार मंत्री रहे। 2003 के विधानसभा चुनाव में उन्होने पुनः टोडारायसिंह सीट से कांग्रेस टिकट पर चुनाव लड़ा मगर इस बार वे भाजपा के नाथूसिंह गुर्जर से 6364 मतो से पराजित हो गये। 2008 के विधानसभा चुनाव में उन्होने टोंक जिले के मालपुरा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा मगर लगातार दूसरी बार निर्दलिय प्रत्याशी रणवीर पहलवान से 3813 मतो से हार गये थे।

(सभी अपडेट के लिए हमें Facebook और Twitter पर फ़ॉलो करें)

 

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

सरकारी महकमे में भ्रष्टाचार का खुलासा

जयपुर (इंटरनेट डेस्क)। देश-दुनिया की खबरों के साथ-साथ खोजी पत्रकारिता के करने वाले एक न्यूज पोर्टल investigationmedia.com ने सरकारी विभाग में होने वाले भ्रष्टाचार का खुलासा किया है। इंवेस्टिगेशन म...

(हौंसलों की उड़ान) बालोतरा की पूजा ने खोजा कैंसर व एड्स की बढ़ती कोशिकाओं को रोकने वाला तत्व

बालोतरा। राजस्थान में बाड़मेर जिले के बालोतरा शहर की एक मेघावी शोध छात्रा पूजा वैष्णव ने कैंसर एवं एड्स की कोशिकाओं को बढऩे से रोकने वाले तत्व की खोज कर चिकित्सा क्षेत्र एवं वैज्ञानिक क्रिया कलाओं म...

जानिए, आखिर क्या है नए लोकपाल विधेयक में ख़ास

नई दिल्ली। भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने वाले प्रमुख समाजसेवी अन्ना हजारे के द्वारा लोकपाल बिल के लिए अनशन के बाद आखिरकार लोकपाल विधेयक पर संसद की दोनों सदनों ने अपनी मुहर लगा दी गई। अब ये बिल राष...

Watch in VideoComments

Watch in Video

.
News
Related Videos
Health & Fitness
06:00
Yoga For Kidney Health _ Yoga postures for Kidney Health _ Yoga For Kidneys _ @VENTUNO YOGA
Yoga For Kidney Health _ Yoga postures for Kidney Health _ Yoga For Kidneys _ @VENTUNO YOGA
Health & Fitness
04:43
8 Best Yoga Poses for Fibromyalgia
8 Best Yoga Poses for Fibromyalgia
Health & Fitness
07:19
5 Yoga Poses to relieve heartburn | Yoga for acidity
5 Yoga Poses to relieve heartburn | Yoga for acidity
Health & Fitness
03:05
5 Yoga poses to work on your Shoulders | Asanas To Deal with Shoulder Pain | Basic Yoga Sequence
5 Yoga poses to work on your Shoulders | Asanas To Deal with Shoulder Pain | Basic Yoga Sequence

Comments




item