संकल्प रैली में नीतीश कुमार पर फैंकी चप्पल
मुजफ्फरपुर। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उस समय पर एक असहज स्थिति का सामना करना पड़ गया, जब बेगूसराय में एक कार्यक्रम के दौरान उन...
घटना रविवार की बताई जा रही है, जब नीतीश कुमार जनता दल यू की संकल्प रैली में भाषण दे रहे थे।
उन्होंने कांग्रेस और आरजेडी को निशाना साधते हुए कहा कि दो पुराने दोस्त आपस में मिल गए हैं ताकि पुराने अंधकार भरे, बिगड़ी कानून व्यवस्था और कुव्यवस्था का शासन वापस ला सकें।
नीतीश ने कहा कि कांग्रेस और आरजेडी के राज में ही ऐसे भी दिन थे, जब लोग अगवा हो जाने के डर से सूरज डूबने के बाद घर से ही नहीं निकलते थे। आरजेडी और कांग्रेस दोनों 15 साल तक राज्य की बदहाली के लिए जिम्मेदार हैं।
नीतीश ने कहा कि अब राज्य में कानून का राज है और लोगों को रात में घर से बाहर निकलने में डर नहीं लगता है। राज्य में विकास के काम हुए हैं। उन्होंने लोगों से पूछा कि क्या वो पुराने बुरे दिन की वापसी चाहते हैं।