राजपाल यादव को दस दिन की न्यायिक हिरासत
मकसूदपुरा। मुरली प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के एम डी माधौगोपाल अग्रवाल की और से दायर परिवाद में फिल्म अभिनेता राजपाल यादव को दिल्ली हा...
राजपाल के भाई श्रीपाल यादव के अनुसार वकील की गलती से उनके भाई को हिरासत में भेजा गया है। श्रीपाल का कहना है कि राजपाल बेहद भोला और सीधा है। उन्हें कोर्ट पर पूरा भरोसा है। जल्द ही राजपाल को जमानत मिल जाएगी और वह बाहर आ जाएगा।
उन्होंने बताया कि राजपाल ने फिल्म बनाने के लिए मुकदमे के वादी से पार्टनरशिप की थी। फिल्म नहीं चल सकी, जिससे करोड़ों का घाटा हो गया। इस पर पार्टनर ने राजपाल से रुपए की मांग कर दी। राजपाल ने रुपए देने की हामी भरी थी, लेकिन किसी कारण से रुपए अदा नहीं हो सके।
परिवाद दायर कराने वाले अग्रवाल ने बताया कि राजपाल ने एक फिल्म बनाने के लिए उनकी कंपनी से पांच करोड़ की राशि उधार ली थी। काफी समय से रुपयों की वापसी की मांग करने के बाद भी राजपाल कोई ध्यान नहीं दे रहे थे, जिसके चलते मजबूरन उन्हें कोर्ट का सहारा लेना पड़ा।
अग्रवाल के अनुसार राजपाल को छह माह पूर्व भी मुंबई में गिरफ्तार किया गया था। बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी।