फेसबुक फ्रेंड्स के चक्कर में आई तलाक की नौबत
मुरादाबाद। सोशल नेट्वर्किंग साइट फेसबुक पर नए-नए दोस्त बनाकर अपने दोस्तों कि फेहरिस्त को लम्बी-चौड़ी बनाने के शौक ने एक परिवार की हंसती-ख...
महिला किसी भी हालत में पति के साथ रहने को तैयार नहीं थी। काउंसलर ने समझौते की बात कही तो महिला ने हंगामा शुरू कर दिया। रामगंगा विहार निवासी रिटायर्ड ट्रेड टैक्स आफिसर की बेटी की शादी तेरह साल पहले नवी मुंबई में रहने वाले एक इंजीनियर से हुई थी और दोनों के एक बेटा व एक बेटी है।
पति ने काउंसलर को बताया, करीब डेढ़ साल पहले उसकी पत्नी ने फेसबुक एकाउंट बनाया। सालभर पहले उसने फेसबुक फ्रेंड्स को घर बुलाने की बात कही, इस पर उन्होंने साफ मना कर दिया। यहीं से दोनों के बीच कहासुनी और घर में कलह शुरु हो गया।
बात इतनी बढ़ गई कि दोनों पुलिस तक पहुंच गए, जिसको लेकर सितंबर में नवी मुंबई थाने में भी पंचायत हुई। इसमें लिखित समझौते के बाद महिला ने स्वेच्छा से कुछ दिनों के लिए मुरादाबाद आने की बात कही। यहां आकर उसने कोर्ट में दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज करा दिया। कोर्ट ने परामर्श केंद्र को मामला ट्रांसफर कर दिया।
काउंसलर आशेंद्र अग्रवाल ने मंगलवार को दोनों पक्षों की मौजूदगी में सुनवाई की। महिला का कहना था कि पति उसे व उसकी बेटी को मारता पीटता है। घर से पैसा मंगवाने की बात कहता है। इसी के चलते वह अपनी बेटी को लेकर मायके आ गई।
काउंसलर के सामने महिला ने किसी भी सूरत में पति के साथ न रहने की बात कहकर समझौते के रास्ते बंद कर दिए। दोनों अपने-अपने घर लौट गए। अब दोनों के बीच तलाक को लेकर कशमकश का दौर चल रहा है।