सैंडविच नहीं मिला तो, फ्लाइट उड़ाने से किया पायलट ने इन्कार
लाहौर। खाने के शौकीन एक पाकिस्तानी पायलट ने ढाई घंटे फ्लाइट को सिर्फ इसलिए रोके रखा, क्योंकि उसे उसके पसंदीदा सैंडविच नहीं मिले। पाकिस...
पाकिस्तानी अखबार नेशनल डेली के अनुसार न्यूयॉर्क जाने वाली पाकिस्तान इंटरनैशनल एयरलाइन्स की फ्लाइट Pk-711 शनिवार को अलामा इकबाल इन्टरनेशनल एयरपोर्ट लाहौर से उड़ने के लिए तैयार थी।
उसे सुबह 6.45 पर रवाना होना था। पायलट नौशाद ने केटरिंग विभाग से सैंडविच लाने की फरमाइश की जो कि अप्रूव किए गए मेन्यू में नहीं थे। नौशाद ज़िद पर अड़ गए और उन्होंने कहा कि वे तब तक फ्लाइट नहीं उड़ाएंगे जब तक उनको सैंडविच नहीं मिलते।
नौशाद जो सैंडविच मंगवा रहे थे वे सिटी के एक फाइव स्टार होटेल में मिलते हैं जो एयरपोर्ट से 2 घंटे की दूरी पर है। जब पीआईए के कराची हेड ऑफिस में यह सूचना भेजी गई तो आश्चर्यजनक रूप से केटरिंग को पायलट की फरमाइश पूरी करने की हिदायत दी गई।